साहब इच्छामृत्यु दे दो… पत्नी ने गला दबाया, बॉयफ्रेंड से पिटवाया; तंग आकर पति ने लगाई DM से गुहार

यूपी के मुजफ्फरनगर से पत्नी के खौफ की एक खतरनाक तस्वीर देखने को मिली, जहां पीड़ित युवक इच्छामृत्यु की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट के सामने दिखाई दिया. उसका आरोप है कि वो अपनी पत्नी के जुल्मोंसितम से परेशान हो चुका है. इसीलिए अब वो जिंदा रहना नही चाहता.

पीड़ित युवक

पिछले कुछ समय से पत्नियों द्वारा अपने पतियों की हत्या के कई मामलों के बाद जहां एक तरफ एक तरफ लोग दहशत में हैं, तो वहीं मुजफ्फरनगर में एक ऐसा मामला देखने को मिला है कि एक पति को अपनी पत्नी का खौफ इस कदर सता रहा है कि वो डीएम साहब से इच्छामृत्यु की गुहार लगा है. पति का आरोप है कि वो अपनी पत्नी के जुल्म से तंग आ चुका है और अब वो जिन्दा रहना नही चाहता है.

पीएम और सीएम से किया निवेदन

मामला यूपी के मुजफ्फरनगर का है. यहीं के गांधीनगर कॉलोनी के रहने वाला सुमित सैनी हाथों में बड़ा सा बैनर लेकर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करता नजर आया. जहां उसने अधिकारियों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की.

तख्ती लेकर पहुंचा पति

इस बैनर तख्ती में आरोपी पत्नी का फोटो लगी हुई थी और लिखा हुआ था कि एक गरीब की गुहार ,इच्छा मृत्यु की मांग. इसमें ये भी लिखा हुआ था कि आदरणीय राष्ट्रपति महोदया, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री योगी जी मैं बहुत गरीब हूं और अपनी पत्नी से परेशान होकर आपसे इच्छा मृत्यु की मांग करता हूं. इसके अलावा उन्होंने अपनी आरोपी पत्नी के नाम का भी जिक्र किया.

लड़के भेज पति की कराती है पिटाई

इस युवक की शादी 1 जुलाई 2024 को इसी इलाके के कुकड़ा गांव की एक लड़की से हुई थी. सुमित का आरोप है की शादी के दूसरे ही दिन पत्नी ने उसे बताया कि ये शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई है. वो किसी और से प्यार करती है. आरोप है कि इसके बाद वो घर में झगड़ा किया करती है.

पति ने ये भी आरोप लगाया कि आए दिन वह उसकी पिटाई भी करती थी और उसका गला भी दबाती है. पीड़ित पति ने बताया कि वो पिछले 6 महीने से अपने मायके में रह रही है. लेकिन इस बीच वह फोन पे लगातार धमकी दे रही है. इसके अलावा आरोपी पर लड़के भेज कर पति की पिटाई कराने के भी आरोप लगे हैं.