धर्मांतरण गैंग का सऊदी कनेक्शन! दलित लड़की को बेंचने की थी तैयारी, फिर
प्रयागराज की दलित लड़की का धर्मांतरण कराके उसे सऊदी अरब भेजने की तैयारी थी. इसके लिए उसे केरल में इस्लामिक रीति-रिवाजों की ट्रेनिंग दी जा रही थी. पुलिस ने इस साज़िश का खुलासा किया है. आखिर क्या है इसके पीछे की असल वजह आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.
यूपी के प्रयागराज से एक मामला सामने आया है, जिसके बाद ह्यूमन ट्रैफिकिंग के सउदी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. यहीं के फूलपुर से अगवा कर केरल लाई गई एक दलित लड़की का धर्मान्तरण और फिर उसकी इस्लामिक ट्रेनिंग के जरिए उसे सऊदी अरब भेजने की भी तैयारी थी. अब पुलिस और जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं.
धर्मांतरण गैंग का सऊदी कनेक्शन
केरल के ट्रेनिंग सेंटर से भागकर आने वाली इस लड़की के मामले में जैसे- जैसे पूंछताछ आगे बढ़ रही है, इसमें साजिश की नई- नई कड़िया खुलती जा रही है. बताया जा रहा है कि ये गैंग प्रयागराज सहित देश के अलग- अलग इलाकों में एक्टिव है. इसके अलावा ये भी पता चल रहा है कि ये धंधा बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है. इसे लेकर अभी जांच जारी है. पुलिस इस गैंग के काम करने के तौर तरीके की भी पड़ताल कर रही है.
पीड़िता ने बताई पूरी कहानी
पीड़िता से हुई पूंछताछ में ये बात सामने आई है कि केरल में ट्रेनिंग के दौरान उसे इस्लामिक रीति रिवाजों को सिखाया जाता था. उसने बताया कि उसे वो हर बात सिखाई जाती थी, जो एक मुस्लिम समाज के लिए जरूरी होती है. पीड़िता को कोर्ट में पेशी के बाद बाल कल्याण समिति वापस ले जाया गया.
बंद कमरे में होती थी ट्रनिंग
उसे एक छोटे से कमरे में रखा जाता था. उसने ये भी बताया कि उस माहौल में वो अकेली नही थी, बल्कि उसके साथ कई लड़कियों को यह ट्रेनिंग दी जा रही थी. हांलाकि उनको आपस में बात करने की अनुमति नही थी. एटीएस और विजिलेंस की टीमें लड़की के बयानो के आधार पर कई एंगल से जांच कर रही हैं. ऐसे में इस बात की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि ये पूरा खेल केरला स्टोरी मूवी की तरह ही चल रहा हो.