चाकू गोदा, गोली भी मारी… घर में घुस दंपत्ति पर फायरिंग से हड़कंप, पति की मौत; पत्नी की हालत नाजुक

रायबरेली में सोमवार की रात बड़ी दर्दनाक घटना हुई है. यहां बदमाशों ने घर के अंदर सो रहे एक दंपत्ति को पहले चाकू से गोद दिया. वहीं, जब दंपत्ति मरणासन्न हो गए तो बदमाशों ने उन्हें गोली भी मार दी. इस घटना में खीरो थाना क्षेत्र के महारानीगंज गांव में रहने वाले सुखदेव लोधी की मौत हो गई है. वहीं उनकी पत्नी सरोजनी गंभीर रूप से घायल है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सोमवार की रात बड़ी दर्दनाक घटना हुई है. यहां बदमाशों ने घर के अंदर सो रहे एक दंपत्ति को पहले चाकू से गोद दिया. वहीं, जब दंपत्ति मरणासन्न हो गए तो बदमाशों ने उन्हें गोली भी मार दी. इस घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. मामला खीरो थाना क्षेत्र के महारानीगंज गांव का है. मृतक की पहचान सुखदेव लोधी के रूप में हुई है. वहीं उनकी जख्मी पत्नी सरोजनी है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह जख्मी महिला सरोजनी को अस्पताल पहुंचाया. वहीं सुखदेव का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौका मुआयना के बाद घटना के पीछे किसी पुरानी रंजिश की आशंका जताई है. हालांकि परिजनों के बयान पूरे होने तक पुलिस इस मामले में कुछ भी साफ तौर पर कहने से बच रही है. यह वारदात सोमवार की देर रात की बताई जा रही है.

मध्य रात्रि की है वारदात

रायबरेली पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात सुखदेव लोधी अपनी पत्नी सरोजनी के साथ अपने घर में सो रहा था. मध्य रात्रि में करीब 2 बजे अज्ञात बदमाश उनके घर में घुसे और चाकुओं से गोद कर सुखदेव लोधी की हत्या कर दी. इतने में पत्नी बचाने आई तो बदमाशों ने उनके ऊपर चाकू से हमला किया. इसके बाद बदमाशों ने उन्हें भी गोली मार दी. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं फायरिंग की आवाज़ सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

गल्ला व्यापारी थे सुखदेव

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले घायल सरोजनी को अस्पताल भेजा. जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने एम्स रायबरेली के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इतने में एएसपी संजीव कुमार सिन्हा फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक अभी तक हत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. अभी तक की जांच में पता चला है कि सुखदेव लोधी मृतक गल्ला व्यापारी थे.