ग्रेटर नोएडा में जान पर खेल रहे स्टंटबाज, दो कारों का कटा 1.23 लाख का चालान; अब सामने आया नया वीडियो

ग्रेटर नोएडा में खतरनाक स्टंटबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. हाल ही में वायरल हुए दो कारों के स्टंट वीडियो को देखकर पुलिस ने 1.23 लाख रुपये का चालान काटा है. वहीं अब एक नया वीडियो सामने आया है. इसमें एक बाइक सवार यमुना एक्सप्रेसवे पर खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है. पुलिस ने इस वीडियो पर भी संज्ञान लिया है और बाइक सवार की पहचान करने में जुट गई है.

यमुना एक्सप्रेस वे पर स्टंट का वायरल हो रहा वीडियो

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्टंटबाजी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. दो कारों में स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने हाल ही में इन कार मालिकों को 1.23 लाख रुपये का चालान थमाया है. वहीं अब एक बाइक सवार का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा है. यह वीडियो यमुना एक्सप्रेस वे का बताया जा रहा है. इसमें एक बाइक सवार ना केवल बहुत तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है, बल्कि वह बार बार हैंडल छोड़ कर करतब भी दिखाता नजर आ रहा है.

इस वायरल वीडियो पर भी ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है और अब पुलिस बाइक और उसपर सवार युवक की पहचान में जुटी है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक हाल ही में दो कारों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. यह दोनों वीडियो ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में अलग अलग समय और अलग स्थान के बताए जा रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में कार का ड्राइवर चलती गाड़ी में गेट खोल कर स्टंट करता नजर आ रहा है. वहीं पीछे बैठा युवक विंडो से अपना आधा शरीर बाहर निकालकर छत के ऊपर स्टीक लहराता नजर आ रहा है.

एमवी एक्ट में दर्ज हुए मुकदमे

इसी प्रकार दूसरे वीडियो में भी एक युवक विंडो से बाहर निकल कर स्टंट करता नजर आ रहा है. डीसीपी ट्रैफिक लाखन सिंह के मुताबिक इन दोनों कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इनकी पहचान करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं में चालान किया गया है. इन दोनों ही मामलों में कार मालिकों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. इस कार्रवाई के बाद एक नया वीडियो यमुना एक्सप्रेस-वे का वायरल होने लगा है. इस वीडियो में एक युवक बाइक पर स्टंट कर रहा है.

वायरल हुआ बाइक का वीडियो

वह बार बार हाथ छोड़कर मोटरसाइकिल चला रहा है. इस दौरान बाइक की स्पीड को बनाए रखने के लिए एक्सिलेटर को गमछे से बांध रखा है. डीसीपी ट्रैफिक के मुताबिक इस वीडियो पर भी कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए बाइक की पहचान कराई जा रही है. बाइक की पहचान होते ही बाइक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही चालान की कार्रवाई की जाएगी.