पहले पिलाया कोल्ड ड्रिंक, बेहोश होते ही कराया लिंग परिवर्तन; प्राइवेट पार्ट काटने का भी आरोप
उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक युवक को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसका लिंग परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि किन्नरों ने उसे बेहोश करने के बाद यह क्रूर कृत्य किया. फिलहाल पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसका लिंग परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. होश में आने पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. मामला रामपुर के शाहबाद थाना क्षेत्र में तीन चार दिन पहले का है. हालांकि पीड़ित ने सोमवार को शिकायत दी है.
आरोप है कि यह वारदात किन्नर समाज के लोगों ने अंजाम दिया है. रामपुर में पटवाई थाना पुलिस के मुताबिक, यहां एक गांव में रहने वाला युवक नाचने गाने का काम करता है. इसी काम की वजह से उसका संपर्क कुछ किन्नारों से भी था. पीड़ित ने बताया कि तीन चार दिन पहले वह बदायूं कि बिसौली थाना क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में जा रहा था. रास्ते में उसे किन्नर दोस्त मिला और बातचीत करते हुए दोनों शाहबाद स्थित उसके घर चले गए.
बेहोश कर लिंग परिवर्तन का आरोप
पीड़ित ने बताया कि वह उसके किन्नर दोस्त ने कोल्ड ड्रिंक पिलाया. यह कोल्ड ड्रिंक पीते ही उसे बेहोशी छा गई. सोमवार को उसे होश आया तो उसे अजीब सा एहसास हुआ. उसकी आंख खुली तो देखा कि वह शाहबाद स्थित उसी किन्नर के घर में है और उसके प्राइवेट पार्ट में चीरा लगा है. इसके बाद पीड़ित शोर मचाते हुए वहां से भागा और अपने घर पहुंचा. फिर पूरी स्थिति जानने के बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित का इलाज कर रहे सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरके चंदेल ने बताया कि जेंडर चेंज का मामला है. इसलिए युवक का अल्ट्रासाउंड समेत कई और जांचें कराई जा रही है. शक है कि युवक के शरीर में कहीं यूट्रस ना लगा दिया गया हो. फिलहाल उसकी हालत नाजुक है और उसके इलाज के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. उध्र, कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि युवक ने प्राइवेट पार्ट काटने की शिकायत दी है. मुकदमा दर्ज करने के लिए उसके मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. मामले की जांच कराई जा रही है.



