शाहजहांपुर में अधजला शव मिलने से सनसनी, नहीं हो पाई पहचान; जांच में जुटी पुलिस

शाहजहांपुर में आम के बाग में एक युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है.

शाहजहांपुर में अधजला शव मिलने से हड़कंप Image Credit:

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आम के बाग में युवक की अधजली लाश मिली है. इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

दरअसल, यह मामला कोतवाली कांट क्षेत्र के बरेंडा गांव की है. यहां स्थित एक आम के बाग में युवक का अधजला शव मिला है. ग्रामीणों ने जब यह देखा तो हड़कंप मच गया. जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. युवक का शरीर लगभग 60 प्रतिशत तक जल चुका था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को इसके बारे में सूचित किया. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी और एसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने घटना स्तर पर पहुंचकर निरीक्षण किया. एसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन किया जा रहा है.

युवक अधजला शव बाग में लकड़ियों के नीचे पड़ा मिला. युवक का शरीर पूरी तरह से आग में जल गया है, केवल एक हाथ झुलसने से बचा है. पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से युवक से संबंधित कोई वस्तु नहीं मिली है, जिससे अभी तक शव की पहचान नहीं हो की है. पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.

क्या हत्या के बाद शव जलाने की कोशिश?

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पुलिस टीम को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस के बुलाने पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं. वहीं, पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है ताकि युवक की पहचान और घटना का खुलासा हो सके. वहीं, ग्रामीणों को हत्या के बाद शव जलाने की आशंका है.

Latest Stories

जा तुझको सुखी संसार मिले… करवा चौथ पर BF संग पत्नी को देखते पति ने लिया ऐसा फैसला, हैरान रह गए सभी

आगरा के जामा मस्जिद पर कब्जे का विवाद, इंतजामिया कमेटी ने बाहर फेंका इमाम का सामान; बेटे ने लिखाई रपट

पहले नैना चार, फिर प्यार का इजहार… अश्लील वीडियो बनाकर करती ऐसी डिमांड, होश उड़ा देगी ‘हनी ट्रैप क्वीन’ की कहानी

सीने से निकलकर 5 मिनट तक सड़क पर धड़कता रहा दिल, हादसे का मंजर देख राहगीरों की कांप गई रूह

लखनऊ में बीमा फर्जीवाड़ा, पत्नी ने जीवित पति को बताया मृत, हड़प लिए 25 लाख रुपये

फेसबुक से फंसाया, संबंध बनाए, फिर बच्चों के साथ जबरन कराया धर्मांतरण… मुरादाबाद में महिला ‘लव जिहाद’ की शिकार