सीने से निकलकर 5 मिनट तक सड़क पर धड़कता रहा दिल, हादसे का मंजर देख राहगीरों की कांप गई रूह

हापुड़ में एक भीषण सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर दिया. करवा चौथ की खरीदारी करने निकली महिला अनुराधा को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद महिला का दिल शरीर से निकलकर सड़क पर 5 मिनट तक धड़कता रहा, जिसे देखकर राहगीरों की रूह कांप गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

वैसे तो हादसा कैसा भी हो, भयावह होता है. इनमें कुछ हादसे ऐसे भी होते हैं, जिसे देखने वाले जीवन में कभी भुला नहीं पाते. ऐसा ही हादसा उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गुरुवार की शाम को हुआ है. यहां अपने पति के साथ खरीदारी करने निकली एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया. इस हादसे में महिला के चिथड़े उड़ गए. सीने में से दिल निकल कर सड़क पर गिर गया और करीब 5 मिनट तक धड़कता रहा. इसके बाद धीरे धीरे शांत हो गया.

हादसे के वक्त मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे, लेकिन मंजर ऐसा था कि सभी लोग सन्न रह गए. जिसने भी इस हादसे को अपनी आंखों से देखा, कुछ पल के लिए जड़ होकर रह गया. खुद महिला के पति का भी यही हाल था. देखते ही देखते एक सुखी परिवार ना केवल हमेशा के लिए बर्बाद हो गया, बल्कि परिवार में करुण चित्कार उठने लगी. हादसा हापुड़ में मध्य गंगा नहर के पुल का है. मृत महिला की पहचान भटियाना गांव में रहने वाली अनुराधा (35 वर्ष) के रूप में हुई है.

गंगा नहर पुल की घटना

थोड़ी देर बाद होश आने पर पति हरिओम ने बताया कि वह करवा चौथ की खरीदारी कराने के लिए पत्नी को लेकर गुलावठी बाजार जा रहा था. अभी वह मध्य गंगा नहर के पुल पर पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतना तेज था कि उसकी पत्नी तो बाइक से सड़क पर गिर गई. जबकि वह खुद बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरा. इस हादसे में उसकी पत्नी अनुराधा का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक तेजी से गाड़ी चलाते हुए फरार हो गया.

लोग बोले- ऐसा मंजर नहीं देखा

इतने में मौके पर मौजूद लोग वहां आ गए और उसे उठाकर अस्पताल कर पहुंचाया. इस दौरान हादसे का मंजर देखकर मौके पर मौजूद कई लोगों को चक्कर तक आ गया था. ग्रामीणों ने बताया कि यह बहुत ही भयानक हादसा था. इस हादसे का मंजर कभी भुलाया नहीं जा सकता. फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हादसे के अंजाम देने वाले ट्रक और उसके चालक की पहचान में जुटी है.