जा तुझको सुखी संसार मिले… करवा चौथ पर BF संग पत्नी को देखते पति ने लिया ऐसा फैसला, हैरान रह गए सभी
अमेठी में करवा चौथ पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को बॉयफ्रेंड के साथ देखकर हिंसा के बजाय एक अप्रत्याशित फैसला लिया. समझाने-बुझाने के बाद भी पत्नी जब अपने प्रेमी का साथ छोड़ने को तैयार नहीं हुई, तो पति ने उसे थाने में ही प्रेमी के साथ विदा कर दिया. यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में करवा चौथ पर एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक अपनी पत्नी को बॉयफ्रेंड की बांहों में देखकर बड़ा फैसला ले लिया. उसने अपनी पत्नी के सामने हाथ जोड़कर उसके प्रेमी के साथ ही विदा कर दिया. इससे पहले पीड़ित पति ने अपनी पत्नी को खूब समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह अपने प्रेमी का साथ छोड़ने को तैयार नहीं थीं. बल्कि वह मौका देखकर उसे अपने घर में भी बुलाने लगी थी. इससे परेशान होकर पीड़ित पति ने यह फैसला लिया है.
मामला अमेठी के जामों थाना क्षेत्र में टिकरा गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले अमरजीत की शादी करीब चार साल पहले आरती नामक युवती से हुई थी. शुरुआती दिनों में तो इनका दांपत्य जीवन ठीक था, लेकिन बाद में अमरजीत के ही गांव का एक लड़का आरती के संपर्क में आ गया. देखते ही देखते इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल पड़ा. ऐसे हाल में अमरजीत ने अपनी पत्नी को खूब समझाया, उसके प्रेमी को भी धमकाया. बावजूद इसके कोई फर्क नहीं पड़ा तो वह अपनी पत्नी को लेकर कमाने के बहाने बाहर चला गया.
करवा चौथ पर प्रेमी को घर में बुलाया था
वहां जाने के बाद उसकी पत्नी अपने प्रेमी के विरह में तड़पने लगी. नौबत यहां तक आ गई कि उसने अमरजीत का बाहर में रहना मुश्किल कर दिया. इधर, रोज रोज हो रहे झगड़े से परेशान होकर अमरजीत भी घर लौट आया. वापस लौटने के बाद आरती खुलेआम अपने प्रेमी को घर बुलाने लगी थी. करवा चौथ यानी शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. वह अपने प्रेमी को बुलाकर उसके बाहों में थी. इतने में घर पहुंचे पति ने देख लिया और वह सीधे थाने पहुंचा गया. वह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने में बुलाया और समझौता कराने की कोशिश की.
प्रेमी के साथ कर दिया विदा
इस दौरान पुलिस ने तीनों से अलग अलग और आमने सामने बैठाकर बात की. इसमें पत्नी ने कहा कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता है. इसलिए वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. यह सुनकर उसके पति ने पहले तो अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी. इसके बाद उसने कहा कि उसकी पत्नी यदि प्रेमी के साथ जाना चाहती है तो उसे कोई ऐतराज नहीं है. बल्कि यहीं थाने से ही वह प्रेमी के साथ चली जाए. इसके बाद पुलिस ने सभी पक्षों के बयान दर्ज करने और उनके हस्ताक्षर लेने के बाद पत्नी को प्रेमी के साथ भेज दिया.