पहले नैना चार, फिर प्यार का इजहार… अश्लील वीडियो बनाकर करती ऐसी डिमांड, होश उड़ा देगी ‘हनी ट्रैप क्वीन’ की कहानी
उत्तर प्रदेश में कुख्यात हनीट्रैप क्वीन लवी सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. यह अपने शिकार को प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बनाती और ब्लैकमेल करती थी. यह अपने शिकार की तलाश सोशल मीडिया के जरिए करती थी. एक शिकायत की जांच करते हुए बस्ती पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इसे अरेस्ट किया है. पुलिस की पूछताछ में इस शातिर ब्लैकमेलर ने कई हैरतंगेज खुलासे किए हैं.

उत्तर प्रदेश की कुख्यात हनीट्रैप क्वीन पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. इसकी पहचान संत कबीरनगर के कटाई गांव में रहने वाली लवी सिंह है. पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन पहचान क्लियर ना होने की वजह से यह अब तक पुलिस को गच्चा देती रही है. यह विष कन्या लोगों को पहले प्रेम जाल में फंसाती थी. फिर उनके अश्लील वीडियो बनाकर तब तक उगाही करती थी, जब तक कि लोगों का घर बार ना बिक जाए. पुलिस की पूछताछ में यह तो साफ नहीं हो सका है कि इसने अब तक कितने लोगों को शिकार बनाया है. हालांकि हाल ही में तीन लोगों से 10 लाख रुपये की वसूली की बात इसने कबूल की है.
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले में सदर कोतवाली थाने में एक बीना त्रिपाठी नामक महिला ने इस हनीट्रैप क्वीन के खिलाफ शिकायत दी थी. उसने बताया कि यह महिला उसके पति को लगातार ब्लैकमेल कर रही है और पैसों की वसूली कर रही है. इस शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. इस दौरान सर्विलांस के जरिए पुलिस ने संत कबीरनगर की रहने वाली लवी सिंह तक पहुंची. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसके खुलासे पर खुद पुलिस भी हैरान रह गई. इसके बाद पुलिस ने लवी सिंह को अरेस्ट किया है.
बस्ती में आकर रह रही थी लवी
बस्ती पुलिस के मुताबिक संत कबीरनगर में कई वारदातों को अंजाम देने के बाद पकड़े जाने के डर से यह बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में मुंडेरवा बाजार में घर ले रह रही थी. इसने लोगों को हनीट्रैप में फंसाने के लिए अपने घर में पूरा सेटअप लगा रखा था. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए अपने शिकार की तलाश करती थी. इस दौरान वह उन पुरुषों को चिन्हित करती थी, जो अकेले रह रहे हैं या फिर जिनका दांपत्य जीवन ठीक नहीं चल रहा.
अश्लील वीडियो बनाकर उगाही
इसके बाद ऑनलाइन ही अपने शिकार का अश्लील वीडियो बनाती थी. इसके बाद शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का धंधा. यह सीधा पैसों की डिमांड करती थी और ना देने पर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देती थी. लोक लाज के मारे लोग इसकी डिमांड मानने को मजबूर हो जाते थे. इसके लिए लोगों को अपने जीवन भर की जमा पूंजी तक दांव पर लगानी पड़ जाती थी. इसी तरीके से इसने पिछले दिनों तीनों से उगाही की है. सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी के मुताबिक इस वारदात में पुलिस ने लवी सिंह को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.