BF की बाहों में थी बहन, देखते ही भाई ने ले ली जान; शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का खुलासा
शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है. यहां एक भाई ने अपनी बहन को प्रेमी से बात करते और शादी से इनकार करते देख, बांके से हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पिता द्वारा बेटे को बचाने के प्रयास के बावजूद, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक भाई ने अपनी सगी बहन की हत्या कर दी है. प्रेमी से बात करने और शादी से इनकार करने से नाराज आरोपी भाई ने बांके से वार कर इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना शाहजहांपुर के सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के गांव इटौरा गौटिया का है. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान शेर सिंह उर्फ शेरा के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपनी बहन मैना की शादी तय कर दी थी, लेकिन वह शादी से इनकार कर रही थी. यही नहीं, वह कई नम्बरों पर बात करती थी. इस बात को लेकर परिवार में काफी खटपट चल रही थी. इसी बीच उसने अपनी बहन को खेत में प्रेमी के साथ पकड़ लिया. उसने तत्काल गुस्से में बांके से वारकर अपनी बहन की हत्या कर दी.
पुलिस ने कराई निशानदेही
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर वारदात में प्रयुक्त बांके बरामद किया. इसके अलावा मृत लड़की का खून से सना दुपट्टा, पांच खून से सने सिक्के और आरोपी के पहने हुए वो कपड़े भी बरामद किए हैं, जिन पर खून के छींटे पड़े थे. इस दौरान फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से वारदात से जुड़े तमाम साक्ष्य इकट्ठा किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है. अब पुलिस चार्जशीट बनाने में जुट गई है.
पिता ने की बचाने की कोशिश
पुलिस के मुताबिक इस वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया था. पुलिस सुराग तलाशने में जुटी थी. बावजूद इसके मृत लड़की के पिता सबकुछ जानते हुए भी अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रहे थे. चूंकि पुलिस के पास इस तरह के तथ्य मिल चुके थे वारदात परिवार के ही किसी व्यक्ति ने अंजाम दिया है, ऐसे में पुलिस ने लड़की के पांचों भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने खुद ही वारदात कबूल लिया.