दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा था अजीत, तभी होटल में घुसी हाईस्पीड कार ने कुचला, Video

हापुड़ में एक दर्दनाक हादसा सामने है, जिसने सबको झकझोर के रख दिया है. ये घटना यहां के बाबूगढ़ इलाके की है, जहां एक हाई स्पीड कार हाईवे से होते हुए होटल में जा घुसी. ये हादसे कितना भीषण था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसमें बर्थ डे मना रहे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सीसीटीवी फुटेज

यूपी में हापुड़ के बाबूगढ़ में एक हाई स्पीड कार अनियंत्रित होकर एक होटल में घुस गई. ये हादसा नेशनल हाईवे NH-9 के किनारे राजा जी हवेली होटल के पास हुआ. इसमें 4 लोग कार की चपेट में आ गए, जिसमे से एक युवक की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

कुचलती चली गई कार

जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय होटल में बड़ी संख्या में लोग खाना खा रहे थे. जैसे ही तेज रफ्तार कार के होटल में घुसी, वहां अचानक मची भगदड़ से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कार इतनी तेजी से होटल में घुसी कि बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा. हालांकि बिल्डिंग को कितना नुकसान पहुंचा इसकी पुख्ता जानकारी अभी सामने नही आ पाई है.

बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा था अजीत

इसे लेकर वहां मौजूद लोगों का कहना है कि कार अचानक तेजी से आई और होटल में सबको रौंदती हुई चली गई. इस घटना का करीब 30 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार को होटल मे घुसते देखा जा सकता है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, उस वक्त वो होटल में अपने दोस्त का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहा था. लोगों की मानें तो कार में दीवार में भी टकराई और इसके बाद ड्राइवर वहां से फरार हो गया. हांलाकि पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

पुलिस जांच में जुटी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इस हादसे में जान गंवाने वाले अजीत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिखेड़ा के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कार की नंबर प्लेट के जरिए मालिक का पता लगा रही है. इस संबंध में होटल के कर्मचारियों से भी जानकारी ली गई है.

तेजेंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट