ईमेल पर इजहार से इंस्टा पर तलाक के ऐलान तक… बहुत दिलचस्प है अपर्णा-प्रतीक की लव स्टोरी
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेने का ऐलान किया है. प्रतीक के इस पोस्ट के वायरल होते ही उनकी और अपर्णा की लव स्टोरी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है. आइए जानते हैं कि दोनों की ईमेल पर इजहार से इंस्टा पर तलाक के ऐलान तक की दिलचस्प लव स्टोरी.
मुलायम सिंह यादव के परिवार में फूट की खबर सामने आ रही है. उनके छोटे बेटे प्रतीक यादव ने इस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी पत्नी अपर्णा यादव को तलाक देने का ऐलान कर दिया है.उन्हें अपर्णा यादव को स्वार्थी और बुरी आत्मा बताया है.हालांकि, अपर्णा के भाई अमन बिष्ट ने प्रतीक के इंस्टाग्राम अकाउंट के हैक होने की बात कही है.
प्रतीक यादव राजनीति में सक्रिय नहीं है. वह लाइमलाइट से भी बेहद दूर रहते हैं. उनकी पहचान जिम फ्रीक और डाग लवर के तौर पर भी है. इसके उलट अपर्णा यादव लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं. साल 2022 में अखिलेश यादव ने उन्हें समाजवादी पार्टी से टिकट देने से मना कर दिया. ऐसे में अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गईं.
प्रतीक और अपर्णा इस वक्त सोशल मीडिया साइट्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. यहां लोग उनकी मुलाकात और लव स्टोरी के बारे में लगातार चर्चा कर रहे हैं. साथ ही कयास लगा रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ कि प्रतीक यादव को इस तरह का पोस्ट करना पड़ा. आइए जानते हैं कि अपर्णा और प्रतीक की दिलचस्प लव स्टोरी.
कैसे हुई थी अपर्णा-प्रतीक की मुलाकात
अपर्णा यादव ने प्रतीक के साथ अपनी दिलचस्प लव स्टोरी साझा किया था.उन्होंने बताया था कि वह और प्रतीक लखनऊ के अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे. लेकिन स्कूल प्रोग्राम्स और इवेंट्स में उनकी मुलाकातें हो जाती थीं. अपर्णा के मुताबिक उस दौरान उन्हें ये जानकारी नहीं थी कि प्रतीक मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं. इस दौरान कॉमन फ्रेंड्स के जरिए उनकी दोस्ती हुई और बातचीत बढ़ती गई.
प्रतीक ने ऐसे किया था अपर्णा से प्यार का इजहार
अपर्णा की तरफ से एक इंटरव्यू में साझा किए गए किस्से के मुताबिक साल 2001 में एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में दोनों मिले. इस दौरान प्रतीक ने अपर्णा का इमेल एड्रेस मांगा. इसके कुछ दिनों बाद अपर्णा ने अपना मेल बॉक्स चेक किया तो प्रतीक का ईमेल दिखा. प्रतीक ने ईमेल में अपर्णा से अपने प्यार का इजहार किया हुआ था. यहीं से प्रतीक और अपर्णा की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी.
रिलेशनशिप के 11 साल बाद दोनों ने की थी शादी
अपर्णा और प्रतीक साल 2001 से 2011 तक रिश्ते में रहे. समय के साथ उनका रिश्ता और मजबूत होता गया. साल 2011 में परिवार की रजामंदी के बाद दोनों की सगाई हुई. फिर दोनों साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गए. अपर्णा और प्रतीक की शादी में मिताभ बच्चन, जया बच्चन और उद्योगपति अनिल अंबानी जैसे कई नामी-गिरामी मेहमान शामिल हुए. यह उस वक्त की सबसे हाई -प्रोफाइल शादियों में शुमार की गई.
ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं अपर्णा यादव
अपर्णा यादव फिलहाल, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं. वह एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं. इसके अलावा उन्होंने मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस और पॉलिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. हाल ही में वह केजीएमयू लव जिहाद मामले में बेहद सक्रिय और सुर्खियों में रही हैं.
