ठाकुरों का सबसे बड़ा नेता कौन? राजा भैया से कैसा हैं संबंध? बृजभूषण ने दिया हर सवाल का जवाब
सोशल मीडिया पर इस समय एक बहस चल रही है कि ठाकुरों का सबसे बड़ा नेता कौन है. बृजभूषण शरण सिंह या फिर राजा भैया. अब इस बहस पर बृजभूषण शरण सिंह का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने इस तरह की बहस को हवा देने वालों को जमकर लताड़ा है.
उत्तर प्रदेश में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन राजनीतिक हलचलें अभी से तेज हो गई हैं. रोजाना ऐसी खबरें निकल कर आ रही हैं, जिसका आगामी चुनाव पर पड़ सकता है. सोशल मीडिया पर कभी बीजेपी ठाकुर, कुर्मी तो कभी ब्राह्मण विधायकों की बैठक का मुद्दा हावी रहा है. राजनीतिक पंडित हर दिन समीकरणों को लेकर नए-नए कयास लगा रहे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक और बहस छिड़ गई है.
क्षत्रिय समाज में सबसे बड़ा नेता कौन?
यह बहस है कि क्षत्रिय समाज में सबसे बड़ा नेता कौन है. राजा भैया या बृजभूषण शरण सिंह. अब इस बहस पर बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने इस बहस को हवा देने वालों को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने राजा भैया के पिता को अपना आदर्श बताया है. साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ठाकुरों का सबसे बड़ा नेता बताया है.
क्यों शुरू हुई सोशल मीडिया पर ऐसी बहस?
दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने गृहक्षेत्र में राष्ट्रकथा का आयोजन कराया था. इसमें प्रदेश के तकरीबन सभी बड़े चेहरे पहुंचे थे. चाहे वह एक-दूसरे धूर विरोधी अभय सिंह हो या फिर धनंजय सिंह. लेकिन राजा भैया की कोई तस्वीर इस राष्ट्रकथा से नहीं सामने आई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि राजा भैया और बृजभूषण शरण सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
बृजभूषण ने राजा भैया को बताया छोटा भाई
इस दौरान सोशल मीडिया बृजभूषण शरण सिंह की तुलना राजा भैया और अभय सिंह जैसे नेताओं से होने लगी. लोग चर्चा करने लगे राजा भैया और बृजभूषण शरण सिंह में कौन बड़ा नेता है. इस बहस से बृजभूषण शरण सिंह बिफर पड़े. उन्होंने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा कि राजा भैया के पिता उदय सिंह उनके आदर्श हैं. साथ ही राजा भैया को उन्होंने अपना छोटा भाई बताया. साथ ही अपने बच्चों का मित्र बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि कौन बड़ा है कौन नहीं इससे किसी को तकलीफ नहीं होनी चाहिए.
समाज को बांटने का काम ना करने की अपील की
बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान राजनाथ सिंह को सबसे बड़ा क्षत्रिय नेता करार दिया. उन्होंने कहा कि वे हम सबसे बड़े हैं इसलिए ठाकुरों के सबसे बड़े नेता वही हैं. उन्होंने लोगों से समाज को सोशल मीडिया के जरिए बांटने का काम न करने की अपील की है.
