कांवड़ यात्रा पर जारी ‘क्लेश’, योगी और धामी का कड़ा ‘संदेश’!

11 जुलाई से शुरु हो रही आस्था के सैलाब की कांवड़ यात्रा को लेकर सियासी कलह और क्लेश थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कांवड़ यात्रा के रूट में होटल-ढाबे और दुकान पर नाम-पहचान के फरमान पर जमकर घमासान मचा है. यूपी के बाद उत्तराखंड में भी ये फरमान जारी हो गया है. खान-पान में थूक, गंदगी और मिलावट सरीखी बेहुदी वाली घटनाओं को लेकर दोनों सूबे के सीएम ने सख्त आदेश दिए हैं. हरिद्वार से लेकर मेरठ-मुजफ्फरनगर तक कुछ संगठन भी इस मुहिम में शामिल हो गए हैं. सरकार की दलील है कि, हंगामा है क्यों बरपा पहचान ही तो बतानी है ।