मुजफ्फरनगर में पहचान छिपाने का खतरनाक ‘खेल’ क्यों खेला गया?

कावड़ यात्रा की शुरुआत से पहले उत्तर प्रदेश में पहचान को लेकर बवाल थम नहीं रहा है. ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है, जहां हिंदू संगठनों की ओर से चलागए अभियान के दौरान हिंदू ढाबे पर मुस्लिम लोग काम करते हुए मिले. इसके बाद काफी हंगामा हुआ. आरोप है कि हिंदू संगठन के लोगों ने होटल के एक कर्मचारियों के पेंट उतार कर चेक किया. विवाद होने के बाद पीड़ित ने ही स्वीकार कर लिया कि उसका असली नाम गोपाल नहीं ‘तज्जमुल’ था.