राजभर का मऊ सीट पर ‘दांव’, क्या बृजेश सिंह लड़ेंगे चुनाव?

मऊ सदर सीट पर अब्बास अंसारी की सदस्यता जाने के बाद, मामला वैसे तो अब अदालत के आंगन में हैं. लेकिन उपचुनाव की चर्चाओं के बीच सभी सियासी दलों ने अपने समीकरण सेट करने शुरु कर दिए हैं. और इस कड़ी में राजभर की दावेदारी ने इस दंगल को और दिलचस्प बना दिया है. क्योंकि, सुभासपा मुखिया राजभर ने साफ-साफ ऐलान कर दिया कि, मऊ पर हमारी पार्टी और हमारे चुनाव चिन्ह पर ही उम्मीदवार उतरेगा. सियासी गलियारों में जो नाम चल रहा है उसने तो नई हलचल मचा दी है. क्योंकि, मुख्तार की परिवारिक सीट पर बाहुबली बृजेश का नाम भी सामने आ रहा है. यही सवाल जब राजभर से पूछा गया तो अच्छे रिश्तों के रंग में अपनी रणनीति को साफगोई से छिपा गए राजभर ।