
कांवड़ पर बयानों का ‘कॉम्पटीशन’, पहलगाम से तुलना कर रहे हसन!
एक बार फिर कांवड़ यात्रा के शुरू होने से पहले ही कलह भी शुरु हो गई हैं.उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी कांवड़ यात्रा रूट की सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा. हर दुकानदार को अपने नाम, पते और मोबाइल नंबर बताने होंगे दुकानों पर डिस्प्ले बोर्ड और खाद्य सुरक्षा लाइसेंस लगाने होंगे. इधर पूरे उत्तर प्रदेश में भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने की चीजें बेचने वाली सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का आदेश है. सरकार का दावा है कि इस फैसले से आस्था की पवित्रता बनी रहेगी. कांवड़ में नाम और पहचान के घमासान में मुरादाबाद से पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने ने कांवड़ में चेंकिंग अभियान की तुलना पहलगाम से कर दी।
More Videos

IGI नहीं गाजियाबाद से मिलेगी इन शहरों की सीधी फ्लाइट्स; जानें रूट और किराया

मुसीबत बन गई थी अवैध पार्किंग, अब दिल्ली के कनॉट प्लेस को मात दे रहा ये चौराहा; ये कैसे हुआ

सड़कों पर घुटनों तक पानी, गलियां लबालब… मुरादाबाद में जलभराव से जनजीवन बेहाल
