कॉलेज परीक्षा के बहाने निकली थी छात्रा , ढाबे के कमरे में खून से लथपथ मिला शव
वाराणसी के मिर्जामुराद में एक एमएससी छात्रा अलका बिंद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में हाईवे के एक ढाबे पर मिला. छात्रा सुबह कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी. अलका जब काफी समय बीत जाने के बात भी घर नहीं लौटी तो घरवाले कॉलेज पहुंच गए, लेकिन कॉलेज जाकर पता चला कि वहां पर तो कोई परीक्षा आयोजित ही नहीं की गई थी.

वाराणसी में मिर्जामुराद से बुधवार को देर रात एक युवती का शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त करने पर पता चला कि वो एम.एससी की छात्रा है. उसका नाम अलका बिंद है. अलका के शव को हाईवे के एक ढाबे से बरामद किया गया है. संदिग्ध हालत में मिले शव देखकर हत्या होने की आशंका है. पुलिस के मुताबिक, छात्रा सुबह अपने घर से निकली थी. उसने घरवालों को बताया था कि वो कॉलेज परीक्षा देने जा रही है. वैसे वो कॉलेज से समय पर आ जाया करती थी, लेकिन जब वो देर शाम तक जब घर नही पहुंची तो घर वालों ने कॉलेज में संपर्क किया. घरवाले जब अलका के कॉलेज पहुंचे तो वहां पर उन्हें जो जानकारी उसे सुनकर वो भी दंग रह गए.
कॉलेज के लोगों ने बताया कि वहां पर किसी तरह की परीक्षा आयोजन नहीं किया गया था. इधर पुलिस को विधान बसेरा ढाबे से एक युवती का शव मिला. रूपापुर के इस ढाबे के पीछे भी एक कमरा भी बना है. ये कमरा भी ढाबे का ही पार्ट है. उसी कमरे से छात्रा का शव बरामद हुआ है. पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है. वहीं न्याय के लिए घरवालों ने हाईवे जाम किया है.
अलका से मिलने आया था एक युवक
ढाबा चलाने वाले ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एक युवक सुबह लगभग 9 बजे ऑटो से आया था. उसके कुछ देर बाद एक युवती भी ऑटो से आई. दोनों ढाबा के पीछे वाले कमरे में गए और दोपहर बाद तक थे. युवक कमरे से कब निकला इसका किसी को पता नहीं लगा. शाम को कमरा खाली समझ कर स्टाफ सफाई करने गया तो उसने देखा कि एक युवती खून से लथपथ पड़ी थी. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने बताया कि इस मामले में क्राइम ब्रांच और मिर्जामुराद थाने की कुल पांच टीमें लगाई गई हैं. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है .ढाबा संचालक अवैध होटल कैसे चला रहा था इन सभी बिंदुओं की जांच हो रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये हत्या प्रेम-प्रसंग के मामले में हुई हो. मृतक छात्रा की सहेलियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. फिलहाल छात्रा के घरवाले सदमे में हैं और कुछ भी कहने की स्थिति में नही हैं. वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर इस मामले के लिए न्याय करने की बात कही है और उन्होंने इसे दुखद बताया है.



