
संघ का ‘@100 संदेश’, विपक्ष क्यों मचाए ‘क्लेश’?
राष्ट्रीय स्वंय संवक संघ यानि RSS ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर देशभर में शताब्दी वर्ष के समारोह मनाए जा रहे हैं. 27 सितंबर 1925 में विजयदशमी के दिन जिस संघ की नीमव रखी गई थी वो आज देश दुनिया में सबसे बड़ा संगठन है और इसी कड़ी में पीएम मोदी ने संघ के योगदान पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया और संघ के संदेश को देश के सामने रखा. 100 साल की इस संघ की यात्रा में प्रतिबंधों के साथ-साथ तमाम पड़ाव आए. वैसे भी किसी संगठन के 100 साल पूरे होना ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि हैं. वहीं संघ के 100 साल और विपक्ष के सवाल पर सवाल यही है कि, संघ के संदेश पर सियासी क्लेश क्यों ?