बरेली जाने के लिए निकले दानिश अली को किया गया हाउस अरेस्ट!

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली को हाउस अरेस्ट कर दिया गया. बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद जुमे की नमाज पर हुई हिंसा के बाद कांग्रेस के कई नेता बरेली जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया. सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद को भी घर में नजरबंद किया गया. हाउस अरेस्ट होने के बाद दानिश अली ने कहा कि यह पूरी तरह तानाशाही राज है, योगी सरकार दमनकारी और अमानवीय हो गई.