
शिकंजे में बरेली बवाल के ‘किरदार’, अब योगी के बुलडोजर का ‘वार’?
बरेली में बवाल के तमाम किरदारों की कुंडली खंगाली जा रही है. वीडियोग्राफी और सीसीटीवी फुटेज के जरिए उपद्रव में शामिल लोगों को खोजा जा रहा है. तौकीर की 38 दुकानों वाली मार्किट को खाली करवा कर सील करने के बाद डॉक्टर नफीस की भी करीब 3 दर्जन दुकानों को सील किया गया है. और तो और मौलाना तौकीर रजा के दामाद मोहसिन रज़ा को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया।