किसी का सिर फूटा तो कोई चारपायी पर पहुंचा अस्पताल; गाजी मियां की दरगाह पर चले लाठी डंडे; हैरान कर देगी वजह

प्रयागराज की गाजी मियां दरगाह पर चढ़ावे के पैसों को लेकर दो गुटों में भीषण बवाल हुआ. दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और कई लोग घायल हुए है. इनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दरगाह पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. यह मामला हाईकोर्ट तक भी पहुंचा था.

प्रयागराज में गाजी मियां की दरगाह पर बवाल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सैयद सालार मसूद उर्फ गाजी मियां की दरगाह पर सोमवार को बड़ा बवाल हो गया. दरगाह से जुड़े दो पक्ष चढ़ावे के पैसों को लेकर आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चलने लगे. इसमें कई लोगों के सिर फूटने की खबर है. वहीं कुछ लोगों को चारपायी पर रखकर अस्पताल पहुंचाया गया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इनमें से करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विदेशी अक्रांता महमूद गजनी के सेनापति रहे गाजी मियां की दरगाह प्रयागराज में बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा कस्बे में है. इस दरगाह के रखरखाव की व्यवस्था के लिए एक इंतजामिया कमेटी भी है. आरोप है कि इस इंतजामिया कमेटी में भी दो गुट और इन दोनों गुटों में काफी समय से विवाद चला आ रहा है. सोमवार को यह दोनों गुट दरगाह पर आने वाले चढ़ावे के पैसों के बंटवारे को लेकर आमने सामने आ गए. पहले दोनों पक्षों में गाली गलौज हुई और देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर हमलावर हो गए.

दोनों पक्ष के कई लोग हिरासत में

इस वारदात में एक युवक का सिर फूट गया, वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, इस दौरान मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. एक पक्ष के मोहम्मद अकरम ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि खुद को वक्फ बोर्ड का नामित सदस्य बताने वाले दूसरे पक्ष के सफदर जावेद ने सबको धोखे में रखते हुए वक्फ बोर्ड में रजिस्ट्रेशन कराया है. इस मामले में कोर्ट ने भी आदेश दिया है कि किसी को जियारत से नहीं रोका जा सकता.

डीएम ने दरगाह पर लगवाया था ताला

मोहम्मद अकरम के मुताबिक हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनी तो डीएम प्रयागराज ने दरगाह पर ताला लगवा दिया. इस बीच सफदर जावेद ने अपने साथियों के साथ मिलकर ताला खुलवा दिया है. यही नहीं, यहां आने वाले चढ़ावे की रकम को भी हड़पने लगे. पिछले बुधवार को ही वह दरगाह पर आए तो उन्हें डांटकर भगा दिया गया. इस बार भी जावेद पक्ष के लोगों ने उनके दरगाह पर आते ही झगड़ा शुरू कर दिया. इस घटना में उनके पक्ष के जीशान का सिर फट गया है. वहीं कई अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.