वोटर लिस्ट संग्राम में ‘सुप्रीम’ आदेश, EC को राहत, विपक्ष को झटका!

बिहार चुनाव की बिसात से शुरू हुआ वोटर लिस्ट के रिवीजन का विवाद, गुरुवार को जब देश की सबसे बड़ी अदालत के आंगन में पहुंचा तो पूरे देश की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर जा टिकी फिर दोनों पक्षों के वकील और दलील के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश देते इस रिवीजन प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. दरअसल, ADR, कांग्रेस, RJD समेत इंडिया गठबंधन की 9 पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में वोटर लिस्ट सत्यापन की प्रक्रिया पर तुरंत रोक लगाने की मांग की थी. कुल मिलाकर तमाम दलीलों के दौर के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया कि, संवैधानिक संस्था के काम को नहीं रोक सकते. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सवाल ये है कि, क्या ये विपक्ष के लिए झटका और आयोग के लिए बड़ी राहत है…सवाल ये भी है कि, सुप्रीम कोर्ट ने जो दिया है ऑर्डर, क्या यूपी की सियासत में भी पड़ेगा असर?