आखिर क्यों नहीं हो पा रहा यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव?

उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर बना सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. देश के कई राज्यों में बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष के नाम तकरीबन फाइनल कर लिया, जिसका औपचारिक ऐलान जल्द कर दिया जाएगा. लेकिन सबकी नजर उत्तर प्रदेश पर टिकी है. सभी के मन में सवाल यही है कि बीजेपी यूपी में पार्टी की कमान किसे सौंपेगी?

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और उनकी जगह नए चेहरे की तलाश चल रही है. बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव काफी मुश्किल हो रहा है, क्योंकि पार्टी को तमाम तरह के सियासी समीकरणों का भी ध्यान रखना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव होने हैं और पार्टी को सरकार और संगठन में बेहतर तालमेल को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष का चुनाव करना है. बीजेपी की रणनीति उत्तर प्रदेश में बतौर प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी या दलित चेहरे को मौका देने की है.