बृजभूषण शरण सिंह ने की अखिलेश यादव की तारीफ, क्या है सियासी मायने?

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर एक बड़ा बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति हैं और श्रीकृष्ण के वंशज हैं. इटावा में यादव कथावाचक की पिटाई के मामले में भी बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि बृजभूषण शरण सिंह क्यों अखिलेश यादव की तारीफ कर रहे हैं?