बीवी से दुखी था… कर लिया सुसाइड, वीडियो भी बनाया; आगरा में मचा हड़कंप
आगरा में एक युवक ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों और उसकी धमकियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. शादी के सात महीने बाद ही हुई इस घटना में युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने अपनी पीड़ा बयां की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. युवक के जीजा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

उत्तर प्रदेश के ताज नगरी आगरा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने शादी के सात महीने बाद ही सुसाइड कर लिया है. यह युवक अपनी बीवी के चाल चलन और उसकी धमकी से दुखी था. सुसाइड से पहले युवक ने अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो भी बनाया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मोबाइल फोन से वीडियो कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस संबंध में युवक के जीजा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. घटना आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में पवन विहार की है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले गौरव ने शुक्रवार की देर रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने से पहले बनाए वीडियो में गौरव ने अपना दर्द बयां किया है. उसने बताया कि सात महीने पहले ही उसकी शादी सादाबाद में रहने वाली लड़की निशा के साथ हुई थी. बताया कि शादी के बाद भी निशा के अवैध संबंध उसके प्रेमी के साथ हैं.
ससुराल वाले भी करते थे मारपीट
वहीं जब इसके लिए उसने टोकने की कोशिश की तो निशा ने उसे सुसाइड करने और उसे जेल भिजवाने की धमकी दी. गौरव ने अपने वीडियो में बताया कि निशा ही नहीं, उसके मायके वाले भी झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं और मारपीट करते हैं. इससे परेशान होकर गौरव ने आखिरकार शुक्रवार की देर रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. गौरव के जीजा ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह शादी-पार्टियों में हलवाई का काम करता था.
दरोगा के बुलाने पर लौटा था घर
उसके माता-पिता की बचपन में ही मौत हो गई थी. गौरव के जीजा ने बताया कि पत्नी की प्रताड़ना से तंग गौरव ने पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में उसने मंगलवार को पत्नी निशा को उसके मायके पहुंचाया और खुद दिल्ली चला गया. इसी बीच सादाबाद थाने के दरोगा ने उसे कई बार फोन किया और घर आने को कहा. इसके बाद शुक्रवार की ही देर रात वह घर लौटा और यहां आकर सुसाइड कर लिया. एसीपी छत्ता पीयूषकांत राय के मुताबिक पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.



