ताजमहल में असली कब्रों का कर सकेंगे दीदार, शाहजहां का 371वां उर्स शुरू; तीन दिन एंट्री फ्री
आगरा के ताजमहल में शाहजहां का 371वां उर्स शुरू हो गया है. इस साल 15 से 17 जनवरी तक सालाना उर्स मनाया जा रहा है. इस दौरान साल में एक बार खुलने वाली असली कब्रें खोल दी गई हैं. इन तीन दिनों में जायरीनों और पर्यटकों के लिए ताजमहल में मुफ्त प्रवेश मिलेगा. असली कब्रों के दर्शन भी फ्री होंगे.
आगरा के विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां का 371वां उर्स 15 जनवरी से शुरू हो रहा है. हिजरी कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 और 27 तारीख को उर्स मनाया जाता है. इस बार यह 15, 16 और 17 जनवरी को मनाया जाएगा. इस उर्स के दौरान देश-विदेश के पर्यटकों और जायरीनों के लिए ताजमहल में प्रवेश निशुल्क रहेगा.
इस खास मौके पर साल में केवल एक बार खुलने वाला ताजमहल का वह हिस्सा भी पर्यटकों और जायरीनों के लिए खोल दिया गया है, जहां शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें स्थित हैं. उर्स के पहले दिन आज ताजमहल के तहखाने में स्थित मुख्य कब्रों पर गुस्ल की रस्म अदा की गई. इस दौरान कब्रों को केवड़े और गुलाब जल से पवित्र स्नान कराया गया.
तीन दिनों तक चलने वाले उर्स का पूरा कार्यक्रम
उर्स सेलिब्रेशन कमेटी के अनुसार, आज (15 जनवरी) को इस महोत्सव में गुस्ल की रस्म के साथ उर्स का आगाज हुआ. इस दौरान कब्रों को केवड़े और गुलाब जल से पवित्र स्नान कराया गया. रस्म के दौरान पूरा परिसर दुआओं और इबादत से सराबोर रहा. वहीं, 16 जनवरी को संदल की रस्म अदा की जाएगी, जिसमें कब्रों पर चंदन का लेप लगाया जाएगा.
17 जनवरी को उर्स का मुख्य और अंतिम दिन है, जिसमें चादरपोशी की जाएगी. इस दौरान कव्वाली और मुल्क में अमन-चैन की दुआएं मांगी जाएंगी. अंत में लंगर बांटा जाएगा. वहीं, सुरक्षा और प्रतिबंध भीड़ को देखते हुए पुलिस, पीएसी और सीआईएसएफ (CISF) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. हर पर्यटक पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी.
पर्यटकों के लिए कब मिलेगी फ्री एंट्री?
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अनुसार, उर्स के सम्मान में पर्यटकों के लिए विशेष रियायत दी गई है. उर्स के पहले दो दिन यानी 15 और 16 जनवरी को दोपहर 2 बजे से सूर्यास्त तक एंट्री फ्री रहेगी. शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी के बावजूद 16 जनवरी को ताजमहल खुला रहेगा. वहीं, उर्स के आखिरी दिन 17 जनवरी को पूरे दिन पर्यटकों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा.