बीमार तो गाय हुई, गांव वालों को क्यों लगवाने पड़े इंजेक्शन? हैरान कर देगी ये घटना

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में एक बीमार गाय का दूध पीने से 16 लोगों में रैबीज का खतरा पैदा हो गया. कुत्ते के काटने से संक्रमित इस गाय की मौत हो चुकी है. यह खबर मिलते ही इस गाय दूध पी चुके या फिर इसके संपर्क में आए लोगों में दहशत फैल गई. एहतियातन इन सभी लोगों ने अस्पताल पहुंचकर एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवाया है. पशु चिकित्सक ने गाय में सर्रा रोग जैसे लक्षण की पुष्टि की. कहा कि यह रेबिज से मिलता-जुलता है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक गाय बीमार पड़ गई. इसकी खबर उस गाय का दूध पीने वाले लोगों को मिली तो वह दहशत में आ गए. इन लोगों ने सारा काम धाम छोड़ कर अस्पताल की दौड़ लगा दी. देखते ही देखते अस्पताल में रेबिज का इंजेक्शन लगाने के लिए लाइन लग गई. डॉक्टर भी हैरान रह गए. लेकिन सारा माजरा समझ में आने के बाद 16 लोगों को इंजेक्शन लगाया गया है. दरअसल जिस गाय का दूध इन लोगों ने पीया था, उस गाय को कुछ दिन पहले कुत्ते ने काट लिया था और गाय में रेबिज इंफेक्शन हो गया था.
मामला

मामला अंबेडकरनगर में कटका थाना क्षेत्र के लवाइया गांव का है. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाले मनोज सिंह की गाय अचानक से बीमार पड़ गई. काफी इलाज के बाद भी उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था. आलम यह था कि गाय को पानी से डर लगने लगा और उसके मुंह से लगातार लार टपकने लगी. यह गाय बार बार अपना सिर दीवार में मार रही थी. मनोज सिंह ने गाय की हालत देखकर डॉक्टर बुलाया तो पता चला कि गाय को रेबिज इंफेक्शन हो गया है. पता चला कि कुछ दिन पहले ही इस गाय को कुत्ते ने काट लिया था.

16 लोगों को लगा एंटी रेबिज इंजेक्शन

इसी इलाज के दौरान गाय की मौत हो गई. यह खबर गांव वालों को मिली तो कई परिवार दहशत में आ गए. दरअसल इस गाय का दूध मनोज सिंह के परिवार के लोग तो पीते ही है, उनके अलावा आसपास के कई परिवारों के लोग भी खरीद कर ले जाते हैं. उन्हें डर था कि इस गाय का दूध पीने से कहीं उन्हें भी रेबिज का इंफेक्शन ना हो जाए. ऐसे में एहतियातन इन सभी लोगों ने अस्पताल पहुंचकर एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवाया है. डॉक्टरों के मुताबिक अब तक 16 लोगों को इंजेक्शन लगाया गया है.

सर्रा बीमारी जैसी लक्षण से हुई गाय की मौत

डॉक्टरों के मुताबिक यदि इस गाय का दूध पीने वाले या कोई अन्य व्यक्ति जो इस गाय के संपर्क में आया होगा, उसकी जानकारी होने पर उसे भी इंजेक्शन लगाया जाएगा. उधर, गाय मालिक मनोज सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले इस गाय को कुत्ते ने काट लिया था. उस समय उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन गाय के शरीर में इंफेक्शन फैलता चला गया. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि इस गाय ‘सर्रा’ नामक बीमारी के लक्षण पाए गए हैं. यह लक्षण रेबिज से मिलते जुलते हैं. चूंकि यह कंफर्म हो गया है कि गाय को कुत्ते ने काटा था, इसलिए यह संभावना प्रबल है कि गाय को रेबिज इंफेक्शन ही हुआ था.