3 हजार रुपये का स्टंट! चलती स्कूटी पर रील्स बना रही थीं लड़कियां, कटा चालान
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दो युवतियों का चलती स्कूटी पर स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यूपी पुलिस ने स्वत: संज्ञान लिया है और उनके इस स्टंट के लिए बकायदा 3 हजार रुपये का चालान काट दिया है.

आए दिन सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का जुनून युवाओं को हादसों की ओर धकेल रहा है. खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो शूट करना जहां ट्रेंड बन गया है, वहीं इसके चलते सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद युवाओं का रील्स का खुमार कम होता नजर नहीं आ रहा है. हाल ही में एक मामला उत्तर प्रदेश के अनपरा थाना क्षेत्र के परासी से सामने आया है.
यहां पर एक युवती का स्कूटी पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो गया. स्कूटी पर सवार दो युवतियां रील्स के लिए स्कूल की हैंडल को छोड़कर डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रही हैं. उनके चारों तरफ खेत ही खेत नजर आ रहे हैं. ऐसे में अचानक से किसी गाड़ी के आने से या स्कूटी अनियंत्रित होने की वजह से किसी भी तरह की दुर्घटना हो सकती थी, जिसमें दोनों युवतिओं के अलावा और लोग इसके शिकार हो सकते थे.
3 हजार रुपये का कटा चालान
रील्स में दिखाई देने वाली दो युवतियों ने एक ही रंग के कपड़े पहन रखे हैं. बिना किसी डर के उन्होंने चलती हुई स्कूटी पर डांस किया. फिर रील्स के दूसरे पार्ट में स्कूटी को रोककर रील्स शूट करती हुई दिखाई दे रही हैं. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. उनके यातायात के नियमों की अनदेखी पर सोशल मीडिया पर कमेंट्स भी आ रहे थे. पुलिस ने इस लापरवाही और नियमों की अनदेखी करने के लिए 3 हजार रुपये का चालान काट दिया.
पुलिस ने लिया संज्ञान
वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए स्कूटी का चालान काटा और युवती को दोबारा ऐसा स्टंट न करने की सख्त हिदायत दी. पुलिस ने साफ कहा कि सार्वजनिक जगहों पर इस तरह का जोखिम भरा स्टंट न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे जान का भी खतरा बढ़ता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की सख्ती जरूरी है, ताकि सड़क पर लापरवाही से स्टंट करने वालों पर लगाम लग सके. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में चर्चा तेज है और लोगों को उम्मीद है कि ऐसे कदम भविष्य में हादसों को रोकने में मददगार साबित होंगे.