जब बंदर के हाथ लग गए नोटों के बंडल… पेड़ पर चढ़ा और लगा लुटाने, लोगों की उमड़ पड़ी भीड़; VIDEO
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक बंदर ने बाइक की डिग्गी में रखे 80,000 रुपये के नोटों का बंडल खींच लिया. इसके बाद वह पेड़ पर चढ़ कर नोट उड़ाने लगा. इस घटना का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि बंदर पेड़ पर चढ़कर नोट उड़ा रहा है और नीचे लोग इन्हें लूट रहे हैं. उधर, जिस युवक के ये पैसे थे, वो बेचारा चींख चिल्ला रहा है. आखिर में उसने बड़ी मुश्किल से अपने 52,000 रुपये समेट लिए. वहीं बाकी के पैसे या तो लोग लूट ले गए, या फिर बंदर ने फाड़ दिए.

उत्तर प्रदेश के औरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदर पेड़ पर चढ़कर नोट उड़ाते नजर आ रहा है. वहीं पेड़ के नीचे बड़ी संख्या में मौजूद लोग दौड़-दौड़कर नोट लूट रहे हैं. यह सभी नोट 500 रुपये के हैं. यह पूरा घटनाक्रम घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और वही फुटेज इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस मामले की पड़ताल की गई तो एक अलग ही कहानी सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक औरैया के बिधुना तहसील में यह घटना बीते मंगलवार की दोपहर की है. बताया जा रहा है कि एक युवक 500 रुपयों की दो गड्डी कागज में समेट कर अपनी बाइक की डिग्गी में रखकर तहसील पहुंचा था. इन गड्डियों में कुल 80 हजार रुपये थे. तहसील परिसर में बाइक खड़ी कर वह किसी से बात करने लगा. इतने में एक बंदर बाइक पर आया और डिग्गी खोलकर नोटों का बंडल खींच लिया. इसके बाद वह बंदर बंडल को लेकर पास में ही लगे पेड़ पर चढ़ कर बंडल को फाड़ने लगा. इसकी वजह से बंडल में से निकलकर नोट हवा में उड़ने लगे.
नोटों को लूटने के लिए मची आपाधापी
इधर, हवा में उड़ते 500 के नोटों को देखकर तहसील में मौजूद लोगों में लूटने के लिए आपाधापी मच गई. इतने में बाइक मालिक की भी नजर पड़ी. उसे शक हुआ तो उसने पहले अपनी बाइक की डिग्गी देखी. उसे खुली देखकर उसे माजरा समझ में आ गया. वह चिल्ला-चिल्लाकर बताने लगा कि यह पैसे उसके हैं. इसके बाद बड़ी मुश्किल से उसने 52 हजार रुपये तो समेट लिए, लेकिन इतने में वहां मौजूद लोग 28 हजार रुपये समेट कर वहां से निकल गए.
28 हजार रुपये का हो गया नुकसान
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बंदर को लगा कि बंडल में कोई खाने की चीज है. इसलिए उसने बंडल फाड़ दिया. वहीं जब उसमें खाने की चीज नहीं मिली तो बंडल को नोंचकर फेंकने लगा. इसकी वजह 5 से 10 हजार रुपये कीमत के नोट तो फट गए. वहीं 15 हजार रुपये से अधिक कीमत के नोट लोग लूटने के बाद चुपचाप वहां से निकल गए. बड़ी मुश्किल से शख्स अपने 52 हजार रुपये समेट पाया है.