गोरखपुर और लखनऊ के बाद CM योगी ने अब बनारस में लगाया जनता दरबार, 70 फीसदी मामले आए जमीन के

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार वाराणसी में जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने सैकड़ों लोगों की जमीनी विवाद, स्वास्थ्य समस्याएं और सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें सुनी और उनका निस्तारण किया. उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि उन्हें अब बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

सीएम योगी का जनता दरबार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक गोरखपुर और लखनऊ में जनता दरबार लगाते आए हैं, लेकिन पहली बार उन्होंने शनिवार को बनारस में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि अब उन्हें दोबारा किसी दफ्तर में चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. उनके आश्वासन को सुनकर लोगों ने उम्मीद जताई कि वर्षों से लंबित उनकी फाइलोंको अब गति मिलेगी.

जानकारी के मुताबिक बनारस के सर्किट हाउस में आयोजित इस जनता दरबार में 100 से अधिक फरियादी पहुंच थे. इनमें 70 फीसदी से अधिक फरियादी जमीनी विवाद को लेकर पहुंचे थे. इन फरियादियों ने बताया कि वह वर्षों से विवादों के निपटारे की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेखपाल से लेकर डीएम तक से गुहार लगा लिए, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई. उनकी समस्या सुनकर सीएम ने भरोसा दिया कि अब उन्हें किसी दफ्तर में चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. जल्द ही उनके मामले का निस्तारण हो जाएगा.

सीएम को लोगों ने सुनाया दुखड़ा

सीम के जनता दरबार में पहुंचे फरियादी दीनदयाल मिश्रा ने बताया कि उनके घर के सामने करीब 15 मीटर सरकारी खड़ंजा विरोधियों ने उखाड़ दिया था. इसके लिए वह खुद दो बार गोरखपुर में जनता दरबार में सीएम से मिल चुके हैं. इस संबंध में उन्होंने 22 बार एसडीएम को और दो बार डीएम को शिकायत दी, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिर में परेशान होकर उन्होंने फिर से बनारस में आयोजित जनता दरबार में सीएम का दरवाजा खटखटाया. उन्होंने बताया कि सीएम ने उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसी प्रकार चिरईगांव के एक बुजुर्ग जमीनी विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे. कहा कि अपनी ही ज़मीन पर कंस्ट्रक्शन ना करा पा रहे हैं.

बनारस में पहली बार लगा जनता दरबार

उन्होंने उम्मीद जतायी कि सीएम से मिले आश्वासन के बाद उन्हें राहत मिलने की पूरी उम्मीद है. इसी प्रकार सीएम के जनता दरबार में कई ऐसे भी लोग पहुंचे थे, जो गंभीर रूप से बीमार थे और ठीक से इलाज नहीं करा पा रहे थे. वहीं कई फरियादियों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत आ रही थी. बता दें कि सीएम योगी अब तक गोरखपुर और लखनऊ में ही जनता दरबार आयोजित करते रहे हैं. पहली बार उन्होंने बनारस में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया है. उनके कार्यक्रम पर बनारस के लोगों ने अपील करते हुए कहा कि सीएम को समय समय पर इस तरह का कार्यक्रम बनारस में भी आयोजित करते रहना चाहिए.