ड्रोन, लाइट एंड साउंड शो, सुंदर झांकियां… इस बार अयोध्या दीपोत्सव में ये है खास
हर बार की तरह इस बार भी रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. हर बार दीपोत्सव देखने के लिए यहां देश- विदेश से लाखों लोग आते हैं. इन्हीं तैयारियों को लेकर अयोध्या के DM ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की है. इस बार दीपोत्सव में क्या होगा खास. आपको बताते हैं.
राम नगरी अयोध्या की विश्व विख्यात दीपोत्सव की तैयारियां शुूरू हो गई हैं, हर साल की तरह इस साल भी अयोध्या में सरयू के घाटों पर एक साथ लाखों दीपक जलाए जाएंगे. इस बार फिर अयोध्या में एक नया कीर्तिमान बनने जा रहा है. जिसको लेकर अयोध्या के DM ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सबको अपने अपने विभाग के दायित्व निर्धारित कर दिया गया है.
यहीं नहीं DM निखिल टीकाराम फुंडे ने दीपोत्सव की तैयारियों में लापरवाही करने वालों से सख्ती से निपटने के भी आदेश दिए हैं. इस बैठक में तय समय में सभी तैयारियों को पूरा करने पर जोर दिया गया. कलेक्ट्रेट सभागार में DM की अध्यक्षता में सभी विभाग के उच्च अधिकारियों की एक अहम बैठक हुई. इसमें दीपोत्सव 2025 को लेकर होने वाली तैयारियां की रूपरेखा तय की गई.
DM ने ये बताया
इसके साथ ही जिला अधिकारी ने बताया है कि इस बार और भी कई नए कार्यक्रमों की शुरुआत हो सकती है जिसको लेकर अभी तैयारियां की जा रही हैं. इस दीपोत्सव को और भव्य बनाने का कार्य किया जाएगा TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए अयोध्या जनपद के DM निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि हम जनपद स्तर पर दीपोत्सव और कार्तिक पूर्णिमा मेला के संबंध में एक बैठक की गई है. जिसमें की सभी विभागों के अफसरों से चर्चा हुई.
इसमें सबसे ज्यादा जोर इस बात पर दिया गया कि इस बार दीपोत्सव को और भव्य कैसे बनाया जाए. उन्होने बताया कि इसके लिए सभी विभागों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गए है. इसके बाद नोडल अधिकारीयो के जरिए निगरानी की जाएगी. दीपोत्सव में दीपकों के लिए टेंडर की प्रक्रिया फॉलो की जाएगी.
होगें ये कार्यक्रम
DM ने बताया कि अयोध्या में दीपोत्सव वाले दिन सुबह से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है. इसमें सबसे पहले भारत मिलाप का कार्यक्रम होता है उसके बाद झांकियां का भी आयोजन किया जाता है. यहां के सभी प्रमुख मंदिरों में दीपोत्सव का कार्यक्रम होता है. इसके अलावा शाम को ड्रोन शो लाइट एंड साउंड शो का कार्यक्रम होता है. उनका कहना है कि इस बार कुछ और नए कार्यक्रम कराए जाने की भी प्लानिंग है.