व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड खोलते ही पैसे हुए गायब… दारोगा और सिपाहियों के साथ साइबर ठगी

यूपी अमेठी में 1 दारोगा और 2 सिपाही साइबर ठगों की ठगी का शिकार बन गए. शातिरों ने पुलिसवालों के व्हाट्सएप पर शादी के डिजिटल कार्ड्स भेजे थे और फिर इसी के जरिए उनको फोन्स को हैक कर लिया गया.

व्हाट्सएप पर शादी के डिजिटल कार्ड्स भेजे

यूपी के अमेठी में पुलिसवाले ही साइबर ठगों के जाल में फंस गए. जानकारी के मुताबिक हैकरों ने अमेठी में तैनात एक दारोगा और 2 सिपाहियों को निशाना बनाया. साइबर ठगों ने पहले उनके फोन को हैक किया फिर खातों में मौजूद मोटी रकम साफ कर दी. सबसे पहले उन्हें व्हाट्सएप के जरिए शादी के डिजिटल कार्ड्स भेजे गए. जैसे ही उन्होंने ये कार्ड्स की पीडीएफ ओपेन किया, उनके साथ स्कैम हो गया.

ऐसे हुआ स्कैम

मामला अमेठी के जगदीशपुर और जामो थानों से जुड़ा हुआ है. जगदीशपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव और जामो थाने के सिपाही संजय और जसपाल के व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड्स आए. उन्होंने सोचा कि इलाके में किसी की शादी होगी इसलिए उन्हें न्यौता दिया गया है. शादी किसके यहां है, ये पता करने के लिए जैसे ही उन्होंने PDF ओपेन की, वे हैकरों के जाल में फंस गए. उनके फोन हैक हो गए.

शादी कार्ड के जरिए स्कैम

जिससे उनका निजी डेटा हैकरों के हाथ लग गया. जानकारी के मुताबिक तीनों के बैंक खातों से पैसे निकाल लिए गए. सूत्रों की मानें तो पुलिस अपनी छवि बचाने के लिए इस पर ज्यादा बात नहीं कर रही है.

सावधान रहने की अपील

पीड़ित पुलिसकर्मियों ने साइबर सेल में इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है. इसके साथ ही आम लोगों से साइबर अपराधियों के ट्रैप में न फंसने के लिए सावधान रहने की अपील की गई है. लोगों को संदिग्ध लिंक या मैसेज न खोलने की सलाह दी जा रही है.

ये घटना साइबर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है. जिसमें छोटी सी चूक या जागरूकता न होना आपकी पूरी जमापूंजी पलक झपकते ही खाली कर सकती है. फिलहाल इस मामले में साइबर सेल जांच कर रही है.

खड़े हुए गंभीर सवाल

साइबर क्राइम के ऐसे लाखों केस सामने आ चुके हैं, जहां हैकर्स अलग- अलग तरीकों से लोगों को निशाना बनाते हैं. कई केसेज में तो ये अपराधी देश के बाहर बैठकर स्कैम चला रहे होते हैं. फिलहाल अगर आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. नहीं तो छोटी सी चूक भी आपके पर भारी पड़ सकती है.