‘फायदा न हो तो बीजेपी तोड़ दे गठबंधन…’ अचानक क्यों बदल गए मंत्री संजय निषाद के तेवर

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी में मंत्री संजय निषाद इन दिनों बीजेपी से बगावती तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने गोरखपुर में एक प्रेस- कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अगर बीजेपी को ये लगने लगा है कि हमारे साथ रहने से उनका नुकसान हो रहा है तो उन्हें गठबंधन खत्म कर देना चाहिए.

मंत्री संजय निषाद के बदले तेवर

यूपी में बीजेपी गठबंधन के भीतर खींचतान को लेकर सरकार की चिंताएं खासा बढ़ी हुई रहती हैं. अब इसी कड़ी में योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने जो बात कही है, उसके चलते बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उन्होंने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अगर बीजेपी को ऐसा लग रहा है कि हमारे साथ रहकर उनका फायदा नहीं हो रहा है, तो वे हमसे गठबंधन खत्म कर सकते हैं.

उनका ये बयान ऐसे समय में आया है, जब बीते वक्त में अपना दल के मंत्री आशीष पटेल सरकार के कई फैसलों को लेकर अपनी आपत्ति जता चुके हैं. कई बार तो ऐसे मौके आए, जब वे अपनी ही गठबंधन सरकार से दो- दो हाथ करते हुए दिखाई दिए.

मंत्री ने लगाए ये आरोप

यूपी में निषाद पार्टी बीजेपी की सहयोगी पार्टी है और सरकार को उसका पूरा समर्थन है. अब इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री संजय निषाद योगी सरकार को लेकर अपना बगावती रुख अख्तियार कर रहे हैं. ये बातें उन्होंने तब कही, जब वे मंगलवार को गोरखपुर में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित कर रहे थे. मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हमारी पार्टी की नींव गोरखपुर में ही रखी गई थी लेकिन अफसोस की बात ये है कि खासतौर से गोरखपुर के कुछ नेता लगातार हमारी पार्टी और मेरी छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

अकेले लड़ने के लिए तैयार

उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि अगर बीजेपी को ऐसा लगता है कि सहयोगी दलों से उन्हे फायदा नही मिल पा रहा है तो वे फैसला लेने के लिए फ्री हैं. उनका कहना है कि निषाद पार्टी अपने समाज की लड़ाई अकेले भी लड़ने के लिए पूरी तरीके से तैयार है.

मंत्री ने ये भी कहा कि किसी को इस बात का घमंड नहीं होना चाहिए कि यूपी विधानसभा के चुनाओं की जीत केवल अकेले बीजेपी की जीत नहीं थी. उन्होंने कहा कि ये जीत सभी सहयोगी दलों की मदद से मिली थी. उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर विधानसभा का घेराव करने की भी बात की.