अयोध्या: राम मंदिर में बम ब्लास्ट की अफवाह से मचा हड़कंप; एक गिरफ्तार

राम मंदिर में बम ब्लास्ट की अफवाह है. सूचना यूपी 112 पर आई थी. खबर मिलते ही अयोध्या से लखनऊ तक हड़कंप मच गया. आनन फानन में मंदिर की सुरक्षा बढ़ाते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने कॉलर को अरेस्ट कर लिया है.

राम मंदिर, अयोध्या

उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में बम ब्लास्ट की अफवाह है. सूचना यूपी 112 पर आई थी. खबर मिलते ही अयोध्या से लखनऊ तक हड़कंप मच गया. आनन फानन में मंदिर की सुरक्षा बढ़ाते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने कॉलर को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के ही गोंडा के रहने वाले युवक के रूप में हुई है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक अब तक की पूछताछ और जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी युवक मानसिक विक्षिप्त है. बावजूद इसके, पुलिस अपने स्तर पर हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की नाम और पहचान सार्वजनिक नहीं की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने शनिवार की रात करीब 10:30 बजे यूपी 112 पर फोन किया.

ब्लास्ट होने की दी थी सूचना

इसमें बताया कि राम मंदिर में बम ब्लॉस्ट हुआ है. इस सूचना पर पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट एक्टिव हो गई. आनन फानन में आरोपी के मोबाइल लोकेशन को ट्रैस किया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बता दें कि राम मंदिर में सुरक्षा के पहले से ही कड़े इंतजाम हैं. इसके बावजूद ब्लास्ट होने की सूचना से राजधानी लखनऊ तक हड़कंप मच गया.

पहले से है त्रिस्तरीय सुरक्षा

राम मंदिर में किसी तरह की अनहोनी रोकने के लिए पहले से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत मंदिर में आने वाले सभी श्रेणी के श्रद्धालुओं को सघन जांच से गुजरना पड़ा है. सुरक्षा में छूट कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिली हुई है. यहां तक कि मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी अपने साथ किसी तरह का डिजीटल डिवाइस रखने की अनुमति नहीं है. इसके लिए मंदिर के सभी प्रवेश द्वार पर समुचित इंतजाम किए गए हैं.