वाह रे UP पुलिस! Gold की जगह थमा दिया नकली नोटों से भरा बैग, हैरान कर देगी जालसाजी की कहानी

यूपी के अंबेडकरनगर में दो पुलिसकर्मियों ने नकली नोटों से असली सोना ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित को 'चिल्ड्रन बैंक' के नोट थमाकर सोना हथियाया लिया. एसपी ने तत्काल दोनों सिपाहियों को निलंबित कर गिरफ्तार करा दिया है. यह गिरोह काफी समय से जालसाजी कर रहा था, जिसमें अन्य आरोपी भी शामिल हैं.

सांकेतिक तस्वीर

यूपी के अंबेडकरनगर जिले की पुलिस का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो पुलिस कर्मियों ने नकली नोट देकर असली सोने की ठगी की है. मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी अंबेडकर नगर दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों पुलिसकर्मी काफी समय से इस तरह की जालसाजी को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों में से एक को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस की जांच में पता चला है कि जिले में कम कीमत पर सोना देने का लालच दे कर ठगी करने वालों का एक गिरोह है. इस गिरोह में ये दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इस गिरोह द्वारा ठगे गए पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामल की जांच शुरू की. इस दौरान मामले की पुष्टि होने के बाद आरोपी सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है. वहीं इनके गैंग में शामिल एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है. मामला जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र का है.

एक महीने की जांच में खुलासा

पुलिस के मुताबिक करीब एक महीने पहले शिकायत मिली थी. गोरखपुर के रहने वाले पीड़ित शिवम मिश्रा ने राजेसुल्तानपुर थाना पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि एक युवक ने वॉट्सऐप कॉल पर उससे बात की. इसमें कम पैसे में अधिक मात्रा में सोने की खरीद फरोख्त की बात की. इस प्रकार दो लाख रुपये में 50 ग्राम सोने का सौदा हुआ. इस बातचीत के बाद उन्हें दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल आया और उन्हें बताया कि गया वह लखनऊ से बोल रहा है. फिर कहा कि एक दूसरे नंबर से फोन आएगा और उसके बताते पते पर जाने को कहा गया.

देवरिया बाजार के पास हुआ लेनदेन

इस प्रकार अगले दिन उसे देवरिया बाजार से एक किलोमीटर आगे आने को कहा गया. जहां उसे पुलिस की वर्दी में प्रमोद सिंह और वीरेंद्र वर्मा मिले. इन लोगों ने उसे एक बैग पकड़ाया और कहा कि सोना इसी में है. यह कहकर वह रुपये लेकर चले गए. उनके जाने के बाद उसने बैग खोल कर देखा तो उसमें चिल्ड्रेन बैंक के नोट पड़े थे. इसका विरोध करने पर दोनों सिपाही आए और उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

शिकायत की पुष्टि पर हुई कार्रवाई

पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने मामले की जांच कराई और आरोपों की पुष्टि होने के बाद डायल 112 पर तैनात दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर अरेस्ट कर लिया गया है. वहीं इनकी पहचान और निशानदेही के आधार पर इनके साथी को अरेस्ट किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है. जल्द ही इस गैंग के फरार सदस्य को भी अरेस्ट कर लिया जाएगा.