मंदिर में आया चोर, भगवान के सामने हाथ जोड़ा; फिर घंटे-ज्योति चुराकर हुआ फरार… CCTV में कैद हुई घटना

ग्रेटर नोएडा के खाटू श्याम मंदिर में चोरी की हैरतंगेज वारदात हुई है. यहां मंदिर में घुसे दो चोरों ने पहले भगवान को हाथ जोड़े, फिर दिनदहाड़े पीतल की घंटियां और ज्योति चुरा लीं. यह पूरी घटना मंदिर के CCTV में कैद हो गई है. इसमें चोर चोरी से पहले और बाद में माफी मांगते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नोएडा के मंदिर में चोरी

राष्ट्रीय राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा के एक मंदिर में चोरी की हैरतंगेज घटना हुई है. यहां खाटू श्याम बाबा के मंदिर में दो चोर घुस आए. इन चोरों ने पहले भगवान के सामने हाथ जोड़ा और फिर मंदिर में लगे घंटे, ज्योति आदि समेटा और लेकर फरार हो गया. यह पूरी घटना मंदिर एवं मंदर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. यह वारदात ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र की है. मंदिर के पुजारी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है.

पुलिस को दिए शिकायत में पुजारी ने बताया कि चोर हेलमेट लगाकर मंदिर में घुसे थे और यहां से पीतल के 2 घंटे, ज्योति और एक छोटी घंटी चुरा कर अपने साथ ले गए हैं. जाते समय भी चोर मंदिर में हाथ जोड़कर भगवान के सामने माफी मांगते नजर आ रहे हैं. चोरों ने यह वारदात दिन दहाड़े अंजाम दिया. पुजारी ने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी पुलिस को दी है. यही फुटेज अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.

7 मिनट में वारदात

जानकारी के मुताबिक यह वारदात दादरी कस्बे में जारचा रोड स्थित सिद्धपीठ महाकालेश्वर मंदिर की है. यहां खाटू श्याम मंदिर में चोरों ने 24 जनवरी की दोपहर 1 बजकर 18 मिनट पर इस वारदात को अंजाम दिया. चोर मंदिर में 7 मिनट तक रहे. इनमें एक चोर हेलमेट और दस्ताने पहने था. जबकि दूसरा चोर अपने कंधों पर बैग टांगे नजर आ रहा है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि ये चोर मंदिर में आते समय और यहां से जाते समय भगवान के सामने हाथ जोड़ रहे हैं.

चोरों की तलाश में पुलिस

पुजारी ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को सौंपते हुए पुलिस में शिकायत दी है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस फुटेज के अधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. थाना प्रभारी दादरी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्यूअल सर्विलांस की मदद से मामले की जांच हो रही है.