सीता बनी भाग्यश्री, विंदू दारा सिंह बने हनुमान; 50 देशों में 62 करोड़ लोगों ने देखी अयोध्या की रामलीला
अयोध्या की रामलीला ने विश्वभर में अपनी पहचान बनाई है. यह डिजिटल क्रांति का प्रतीक बनी, जहां 50 से अधिक देशों में 62 करोड़ लोगों ने इसका आनंद लिया. सीता बनीं भाग्यश्री और हनुमान विंदू दारा सिंह सहित 250 से अधिक फिल्मी सितारों ने मंचन किया. योगी सरकार के मार्गदर्शन में यह रामलीला दुनिया की सबसे बड़ी और भव्य प्रस्तुति बन गई है.

रामनगरी अयोध्या ने एक बार फिर दूनिया में नई पहचान बनाई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजित अयोध्या की रामलीला अब दूनिया की सबसे बड़ी और भव्य रामलीला बन चुकी है. डिजिटल क्रांति के इस दौर में अयोध्या की रामलीला का प्रसारण 50 से अधिक देशों में किया गया. इसमें 62 करोड़ से अधिक लोगों ने इसे देखा है. इस रामलीला में दिल्ली और मुंबई से आए 250 से अधिक फिल्मी कलाकारों ने मंचन किया. थ्री-डी तकनीक और आधुनिक मंच सज्जा ने इस धार्मिक आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया.
अयोध्या की रामलीला को अधिक से अधिक रामभक्तों तक पहुंचाने के लिए लाइव प्रसारण का सहारा लिया गया था. करीब 10 करोड़ की लागत से इसे विभिन्न डिजीटल प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारित किया गया. सह प्रसारण आराधना टाटा प्ले, शेमारू मी, VI ऐप, एयरटेल, शेमारू भक्ति यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेजों और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर हुआ. अकेले शेमारू भक्ति यूट्यूब चैनल पर ही 8 करोड़ से अधिक लोग इस रामलीला से जुड़े और भगवान राम के चरित्र का अवलोकन किया.
इन देशों में लाइव देखी गई अयोध्या की रामलीला
रामनगरी अयोध्या में मंचित इस रामलीला को लाइव देखने के लिए अलग अलग प्लेटफार्म पर 50 से अधिक देशों के लोग जुड़े. इनमें भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान, म्यांमार, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, वियतनाम, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मंगोलिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, यूएई, सऊदी अरब, क़तर, ओमान, बहरीन, कुवैत, मॉरीशस, फ़िजी, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, केन्या, नाइजीरिया, इंग्लैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, नीदरलैंड्स, रूस, कनाडा, अमेरिका और ब्राज़ील आदि देशों के रामभक्त शामिल हैं.
योगी सरकार ने दूनिया में पहुंचाया
अयोध्या की रामलीला को दूनिया भर में पहुंचाने का श्रेय उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जाता है. साल 2020 में जब पहली बार इस रामलीला का मंचन हुआ, उस समय तत्कालीन पर्यटन व संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी ने इसका उद्घाटन किया था. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे वैश्विक स्तर तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया. रामलीला समिति के संस्थापक सुभाष मलिक और शुभम मलिक ने इस आयोजन को डिजिटल क्रांति का प्रतीक बना दिया.
रामलीला में चला सितारों का जादू
राम नगरी की इस रामलीला इस साल फिल्मी सितारों की भी चकाचौंध रही. बॉलीवुड और टीवी जगत के कई दिग्गज कलाकारों ने इसमें अभिनय किया. इनमें अभिनेत्री भाग्यश्री सीता की भूमिका में दिखी तो विंदू दारा सिंह ने हनुमानजी का किरदार निभाया. खलनायकी अंदाज के लिए प्रसिद्ध शाहबाज खान ने रावण की भूमिका निभाई. वरिष्ठ अभिनेता अनिल धवन विभीषण बने तो हास्य अभिनेता सुनिल पाल नारद के रूप में नजर आए. इस रामलीला में मनोज तिवारी, रवि किशन, राकेश बेदी, रजा मुराद, अशरानी, अवतार गिल, रितु शिवपुरी, शीबा और अरुण बक्शी भी अलग किरदारों में नजर आए थे.