स्टेशन पर इंतजार करती रह गई लड़की, रास्ते में ही अरेस्ट हो गया बॉयफ्रेंड; फिर जो हुआ…

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक प्रेम कहानी में दिलचस्प मोड़ आया है. युवक-युवती घर से भागे. इसके बाद लड़की बरेली स्टेशन भी पहुंच गई, लेकिन पुलिस ने प्रेमी को रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया. उधर, घंटों इंतज़ार के बाद निराश लड़की जीआरपी चौकी पहुंची, अपनी कहानी सुनाई. इसके बाद पुलिस ने उसे लेकर थाने लौटी है.

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक और युवती प्रेम प्रसंग में थे और घर से भागने के लिए निकल पड़े. लड़की तो भागकर बरेली रेलवे स्टेशन भी पहुंच गई, लेकिन समय रहते खबर मिलने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी. वहीं पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए उसके प्रेमी को बीच रास्ते में ही दबोच लिया. इधर, काफी देर तक स्टेशन पर इंतजार करने के बाद लड़की रोते बिलखते जीआरपी चौकी पहुंची और वहां अपनी प्रेम कहानी बताई. इसके बाद मौके पर पहुंची सिविल पुलिस ने वहां से लेकर अपने थाने पहुंची है.

मामला बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पुलिस ने बताया कि इस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का पास के ही गांव में रहने वाली युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी थी, लेकिन वो इनके रिश्ते को मान्यता देने को तैयार नहीं थे. ऐसे में इस प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर शादी करने का फैसला किया और इसी क्रम में मंगलवार को दोनों अपने अपने घरों से निकल भी गए.

पुलिस के मुताबिक लड़की तो बचते बचाते बरेली जंक्शन पर भी पहुंच गई, लेकिन समय रहते सूचना मिल जाने पर पुलिस ने उसके प्रेमी को घर से निकलने के थोड़ी ही देर बाद बीच रास्ते से ही दबोच लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर ही रही थी कि जीआरपी चौकी बरेली से खबर आई कि लड़की स्टेशन पहुंच गई है. इसके बाद थाने से महिला पुलिस की एक टीम बरेली जंक्शन पहुंची और वहां से लड़की को लेकर वापस बिनावर आई है.

पुलिस ने बताया कि स्टेशन पहुंचने के बाद लड़की ने काफी देर तक अपने प्रेमी का इंतजार किया. बावजूद इसके, जब उसका प्रेमी स्टेशन नहीं पहुंचा तो लड़की वहां पर बैठे बैठे रोने लगी. किसी ने इसकी जानकारी जीआरपी चौकी को दी. इसके बाद जीआरपी लड़की को चौकी में ले आई और उससे पूछताछ की तो उसकी पूरी प्रेम कहानी सामने आ गई. इसके बाद जीआरपी ने बिनावर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी.