डिवाइडर से टकराने के बाद ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, धधक-धधक कर जल उठी कार
बागपत में एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद धधक उठी. किसी तरह से ड्राइवर ने कार से कुदकर अपनी जान बचाई. इस दौरान आग की लपटें टोल बूथ तक पहुंच गई, जिससे वहां भगदड़ की स्थिति बन गई.
बागपत से एक भीषण कार दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. यहां ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर गेट नंबर-1 के पास एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे के कुछ ही पल बाद कार आग के गोले में भी तब्दील हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि आग की लपटें टोल बूथ तक पहुंच गई थी. इस दौरान भगदड़ की स्थिति बन गई थी. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ड्राइवर ने कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. पूरा हादसा टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
वायरल हो रहा है हादसे का वीडियो
हादसे वक्त कई प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को अपने मोबाइल कैमरे में भी रिकॉर्ड कर लिया था, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा कि कार के डिवाइडर से टकराते ही आग की लपटें उठने लगी हैं. इस दौरान आग की लपटों ने टोल बूथ को भी चपेट में ले लिया है.
दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इस दौरान कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. अच्छी बात ये रही कि हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, हादसे के बाद टोल बूथ के आसपास एकदम से भगदड़ की स्थिति बन गई थी.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, कर रही जांच
सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई. यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे की असल वजह क्या है. कहीं तकनीकी खराबी या फिर ड्राइवर की लापरवाही के चलते तो ऐसा नहीं हुआ. इस घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा. फिलहाल स्थिति सामान्य है और पुलिस ने मार्ग को दोबारा खोल दिया है.