बताऊं क्या ताकत? पैमाइश के दौरान हुआ बवाल, दरोगा ने लेखपाल को धमकाया

पैमाइश के दौरान लेखपाल और दरोगा के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. इस दौरान दरोगा ने लेखपाल को नसीहत देते हुए कहा कि मैं बताउंगा तुम्हें कि असल में दरोगा क्या होता है. इस मामले पर अब लेखपाल संघ ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

दरोगा-लेखपाल नोकझोंक( credit: AI)

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यहां पैमाइश के लिए पहुंचे एक लेखपाल को वर्दीधारी दरोगा धमकाते हुए नजर आ रहा है. मामले की सूचना मिलते ही लेखपाल संघ ने 24 घंटे के अंदर आरोपी दरोगा पर कार्रवाई ना करने पर जोरदार धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

वायरल वीडियो में दरोगा लेखपाल से साफ-साफ ये कहते हुए नजर आ रहा है की मैं तुम्हें बताऊंगा दरोगा क्या होता है. इस बात पर दरोगा और लेखपाल के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. अब सभी लेखपाल पुलिस प्रशासन दरोगा के ऊपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. कार्रवाई ना करने की दशा में लेखपालों ने प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

पैमाइश के लिए चकनवाला गांव गया था लेखपाल

लेखपाल दिनेश कुमार ने बताया जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की तरफ से मिले प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए गजरौला क्षेत्र के गांव चकनवाला गांव पैमाइश के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को भी भेजा गया था. पैमाइश कराने के दौरान ही दरोगा और लेखपाल के बीच यह विवाद हो गया.

लेखपाल और वर्दीधारी दरोगा बीच हुई तीखी नोकझोंक

जानकारी के मुताबिक इस दौरान लेखपाल और वर्दीधारी दरोगा के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई. दरोगा ने लेखपाल को नसीहत देते हुए कहा कि मैं बताउंगा तुम्हें कि असल में दरोगा क्या होता है. दरोगा के इतना बोलने के बाद वहां तनाव की स्थिति में इजाफा हो गया.

24 घंटे के अंदर कार्रवाई ना हुई तो करेंगे धरना प्रदर्शन

दरोगा का लेखपाल को धमकाने के बाद जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो सभी लेखपाल उपजिलाधिकारी धनोरा के दफ़्तर जा पहुंचे. इस दौरान दरोगा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग पर अड़ गए. लेखपाल संघ ने 24 घंटे के अंदर दरोगा पर कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.