बहराइच में मारा गया ‘आदमखोर’, 4 बच्चों की मौत के बाद CM योगी लगाई फटकार; अब हुआ ये एक्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर देख हरकत में आई वन विभाग की टीम ने आखिरकार बहराइच में खौफ का पर्याय बने भेड़िए को मार गिराया है. एक महीने से इस भेड़िए ने 20 से अधिक लोगों पर हमला किया. इनमें चार बच्चों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रही इन घटनाओं की वजह से लोगों में खूब आक्रोश था. मुख्यमंत्री के बहराइच पहुंचने पर लोगों ने उनके सामने भी आक्रोश जाहिर किया था. इसके बाद सीएम ने भेड़िए को मार गिराने के आदेश दिए थे.

खत्म हुआ बहराइच का खौफ Image Credit:

उत्तर प्रदेश में बहराइच के कैसरगंज इलाके में दहशत का पर्याय बने आदमखोर भेड़िए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने मार गिराया है. टीम ने इस भेड़िए को कैसरगंज के मंझारा तौकली में ट्रेस किया था. इसके बाद योजनावद्ध तरीके से घेराबंदी की गई. टीम के घेरे में भी भेड़िए ने हमला करने की कोशिश की, लेकिन खुद का बचाव करते हुए वन विभाग की टीमों ने उसे गोली मार दिया. इस एनकाउंटर के बाद वन विभाग के रेंजर ने बताया कि क्षेत्र को दहशत से मुक्ति दिला दी है.

इसी के साथ इसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें कि बीते एक महीने में इस भेड़िए ने 20 से अधिक लोगों पर हमला किया. इसमें 16 लोग तो जख्मी हुए, लेकिन चार लोगों की मौत हो चुकी है. यह चारो मासूम बच्चे थे. वहीं घायलों में भी ज्यादातर छोटे बच्चे और बुजुर्ग हैं. लगातार इस भेड़िए के हमले के चलते इलाके में दहशत की स्थिति बन गई थी. रात तो रात, दिन में भी लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर पहरेदारी करने लगे थे. यहां तक कि चंडी बनी गांव की महिलाओं ने भी पहरेदारी शुरू कर दी थी.

सीएम के हवाई सर्वे में दिखे दो भेड़िए

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब बहराइच दौरे पर आए तो प्रभावित लोगों ने उनसे मुलाकात की थी. खुद मुख्यमंत्री ने भी हालात को देखते हुए इलाके के लोगों से स्थिति जानी और अब तक भेड़िए को पकड़ने में विफल रहे वन विभाग के अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई थी. यही नहीं, खुद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ इलाके का हवाई सर्वे भी किया था. इस दौरान दो संदिग्ध जानवर नजर आने पर मुख्यमंत्री ने इन्हें तत्काल पकड़ने और पकड़ में ना आने पर गोली मारने के आदेश दिए थे.

सीएम योगी के तेवर देख हुआ एक्शन

सीएम योगी के सख्त तेवर को देख हरकत में आए वन विभाग की टीम ने इस भेड़िए की तलाश कर यह कार्रवाई की है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी भी क्षेत्र में एक मादा भेड़िया घूम रहा है. उसकी तलाश कराई जा रही है. उधर, डीएफओ राम सिंह यादव का कहना है कि आदमखोर भेड़िए की मौत की वजह संदिग्ध है. उसके शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसमें पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है.