दो बच्चों की हत्या कर सनकी किसान ने घर में लगाई आग, छह लाशें मिलने से मचा हड़कंप

बहराइच में एक सनकी ने 2 मासूमों की हत्या कर अपने घर को आग लगा दी. इस घटना में दोनों बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई. इसमें दोनों बच्चों के साथ-साथ आरोपी, उसकी पत्नी और दो बेटियां शामिल हैं.

बहराइच में एक घर से मिली 6 लाशें

बहराइच से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सनकी शख्स ने अपने ही घर में आग लगा दी. आग लगाने से पहले उसने दो मासूम बच्चों की हत्या कर उनको एक कमरे बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. इसमें आरोपी के साथ-साथ परिवार के कुल 6 लोगों की मौत हो गई.

मरने वालों में आरोपी मौर्या के साथ उनकी दो बेटियां व उसकी पत्नी भी शामिल थे. इसके अलावा 2 बच्चे, जिसको उसने लहसुन की कटाई का काम करने के लिए बुलाया था गड़ासे से उनकी भी हत्या कर दी. उसके बाद दोनों शव और अपनी पत्नी और बेटियों को बंद कर घर को आग लगा दिया. फिर खुद भी आत्महत्या कर ली.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों ने जब आग की लपटें देखी तो आरोपी के घर की तरफ दौड़े. इस दौरान आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन किसी तो बचाने में सफल नहीं हो पाए. ग ग्रामीणों ने ही आग लगने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और अधजले शव बरामद किए.

खबर अपडेट की जा रही है….

( बहराइच से अनिल की रिपोर्ट)