प्रेमी की बाहों में थी पत्नी, विरोध करने पर हुआ घर में बवाल; आठ दिन बाद इस हाल में मिला पति का शव

बरेली में प्रेम प्रसंग में बाधा बने पति हरपाल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पत्नी ने ही मौसेरे भाई और भांजे संग इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना की वजह पत्नी का प्रेम प्रसंग के रूप में सामने आया है. दरअसल वारदात से आठ दिन पहले पति ने अपनी पत्नी को मौसेरे भाई संग आपत्तिजनक हाल में पकड़ा था.

मर्डर मिस्ट्री का खुलासा

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक को अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग में बाधा बनना भारी पड़ गया. आठ दिन पहले इस युवक ने अपनी पत्नी को मौसेरे भाई के साथ आपत्तिजनक हाल में पकड़ा था. इसका विरोध करने पर घर में काफी बवाल भी हुआ था. अब युवक का शव खाई में पलटी पिकअप में मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला बरेली के शाही क्षेत्र में गांव खरसेनी का है. इस गांव में रहने वाला 32 वर्षीय हरपाल पिकअप चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. बीते आठ सितंबर को मिर्जापुर-शाही रोड पर सड़क के किनारे खाई गिरे पिकअप में हरपाल का शव मिला था. उस समय पुलिस ने इसे सामान्य एक्सिडेंट का मामला माना, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही मामला गहरा गया. इसमें पाया गया कि दम घुटने की वजह से मौत हुई है. इसके बाद पुलिस ने हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू की.

20 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने घटना के 20 दिन बाद हरपाल की मां की शिकायत पर मामला दर्ज किया और संदेह के आधार पर उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इस दौरान मृतक की पत्नी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे टूट गई. बताया कि उसने ही पति हरपाल के भांजे कैलाश और उसके मौसेरे भाई राहुल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. उसने पुलिस को बताया कि इन दोनों से उसका प्रेम संबंध था.

पुलिस ने तीनों को भेजा जेल

आठ दिन पहले वह कैलाश के साथ आपत्तिजनक हाल में थी. इसी दौरान हरपाल घर पहुंच गया था. उसके विरोध करने पर घर में खूब झगड़ा भी हुआ था. इसके बाद ही कैलाश ने राहुल और ममता के साथ मिलकर हरपाल को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली. फिर राहुल ने घटना की रात हरपाल को फोन कर बुलाया और गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने उसका शव गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर रखकर खाई में धक्का दे दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.