नोएडा: फ्लैट में शार्ट सर्किट से धधकी आग, लपटों में घिर गया 15 साल का बच्चा; ऐसे बची जान

नोएडा के वृंदावन गार्डन सोसायटी के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई, जिसमें 15 वर्षीय बच्चा फंसा था. पड़ोसियों ने सूझबूझ से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला. शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर खाक हो गया है. सूचना मिलने पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.

फ्लैट में आग से दहशत

उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटे नोएडा के वृंदावन गार्डन सोसायटी के एक फ्लैट में बुधवार को भीषण आग लग गई. घटना के वक्त फ्लैट में एक 15 साल का बच्चा था. गनीमत रही कि समय रहते जानकारी होने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर बच्चे को बाहर निकाल लिया. हालांकि इस घटन में फ्लैट में रखी लाखों रुपये की नगदी एवं अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग को काबू किया है.

घटना के वक्त फ्लैट के मालिक दंपत्ति ड्यूटी पर गए हुए थे. पुलिस के अनुसार, यह घटना पांचवें फ्लोर पर स्थित फ्लैट में हुई है. अपने माता पिता के ड्यूटी जाने के बाद बच्चा घर में हमेशा की तरह अकेला था. अचानक से घर में धूंआ भरने लगा और देखते ही देखते लपटें निकलने लगीं. शायद यह आग बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी थी. मकान में से उठते धूएं को देखकर पहुंचे पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ कर बच्चे को बाहर निकाला.

बिजली की लाइन में हुआ था शार्ट सर्किट

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, इतने समय में काफी देरी हो चुकी थी और तब तक फ्लैट में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था. फायर ब्रिगेड के मुताबिक अभी तक फ्लैट में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. आशंका है कि एसी या बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट की वजह से ही आग लगी होगी. हालांकि घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है.

हादसे के कारणों की जांच शुरू

जिला फायर अफसर प्रदीप कुमार के मुताबिक सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. इन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है. घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बच्चे के माता पिता ने बेटे को सुरक्षित देखकर राहत की सांस ली. हालांकि अभी तक वह बता नहीं पाए हैं कि कुल कितना नुकसान हुआ है.