पहले मधुमक्खियों का हमला, बचने के लिए जलाई आग; फिर उसी में गिरकर जल मरे… ऐसे भी आती है मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक दर्दनाक हादसा हुआ. मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए एक बुजुर्ग ने आग लगाई, लेकिन डंक लगने से वे बेहोश होकर उसी आग में गिर गए और जलकर उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जिससे गांव में शोक का माहौल है. यह घटना मानवीय त्रासदी की एक असाधारण मिसाल है.
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां राह चलते एक बुजुर्ग पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इन मधुमक्खियों से बचने के लिए बुजुर्ग ने सड़क के किनारे खर पतवार में आग लगा दी. लेकिन इतने समय में डंक लगने से वह बेहोश हो गए और बेहोश होकर उसी आग में गिर पड़े. इससे उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार की शाम को बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में गोतवन पुरवा गांव का है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक गोतवन पुरवा गांव के रहने वाले 65 वर्षीय रामऔतार केवट मंगलवार को किसी काम से बाजार गए थे. शाम को वह अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान रौनी गांव के पास अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उनके ऊपर हमला कर दिया.
बेहोश होकर आग में गिर गए बुजुर्ग
इन मधुमक्खियों से बचाव का कोई रास्ता नहीं सूझा तो जेब से माचिस निकाल कर सड़क के किनारे पड़े खर पतवार में उन्होंने आग लगा दी. इसके बावाजूद उन्हें मधुमक्खियां डंक मारती रहीं. इससे वह बेहोश होकर उसी आग के ऊपर गिर पड़े. इससे जिंदा जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इधर, देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने तलाश शुरू की.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस खोजबीन के दौरान उनका जला हुआ शव सड़क के किनारे मिला. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लोनीकटरा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के अनुसार मामला दुर्घटना का है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
