बाराबंकी: पंकज चौधरी के स्वागत में जेबकतरों की चांदी, कई नेताओं के मोबाइल-नकदी चोरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का लखनऊ से अयोध्या जाते समय बाराबंकी में भव्य स्वागत किया गया. हालांकि, स्वागत समारोह में जेबकतरों की चांदी रही, जिसने कई नेताओं के महंगे मोबाइल फोन और हजारों रुपये नकदी चुरा लिए. इससे आयोजन की खुशी फीकी पड़ गई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी इन दिनों हर जनपद में दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को पंकज चौधरी का लखनऊ से अयोध्या जाते समय बाराबंकी में भव्य स्वागत किया गया. अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग झंडों, होर्डिंग्स और बैनरों से सजा हुआ नजर आया और पूरा मार्ग उत्सव पथ में तब्दील हो गया था.
हालांकि, बाराबंकी में स्वागत समारोह के दौरान ऐसी घटना हुई, जिसने आयोजन की खुशी को फीकी कर दी. जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए बीजेपी के कई नेताओं को निशाना बनाया. कइयों के मोबाइल और हजारों रुपये नकद चोरी हो गए. इसमें डॉ. विवेक वर्मा, सिद्धार्थ अवस्थी, नवीन राठौर और रामशरण पाठक जैसे नेता भी शामिल हैं.
विवेक वर्मा के 80 हजार, नवीन राठौर की एप्पल फोन चोरी
जेबकतरों ने कई बड़े नेताओं के महंगे मोबाइल फोन, हजारों रुपये नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए. बीजेपी नेता डॉ. विवेक वर्मा के पर्स से लगभग 80 हजार रुपये नकद, एक महंगा मोबाइल फोन और जरूरी दस्तावेज चोरी हुए हैं. वहीं बीजेपी नेता सिद्धार्थ अवस्थी के एप्पल मोबाइल फोन और नगद भी चोरी कर लिए गए.
इस दौरान बीजेपी नेता नवीन राठौर के कीमती एप्पल मोबाइल फोन और लगभग 40 हजार रुपये नकद भी गायब हो गए. इसके अलावा चेयरमैन संघ एवं रामनगर नगर पंचायत के अध्यक्ष रामशरण पाठक की जेब से मंच पर ही करीब 32 हजार रुपये निकाल लिए गए. जेबकतरों के इस कृत पर थाने में शिकायत दी गई है.
गाजियाबाद में भी हुई थी ऐसी घटना, पुलिस जांच जारी
स्वागत समारोह में ऐसी घटना से आक्रोशित बीजेपी नेताओं ने संबंधित थानों में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की तलाश जारी है. इससे पहले पिछले महीने गाजियाबाद में पंकज चौधरी स्वागत समारोह के दौरान पार्टी के एक नेता की जेब से 50 हजार रुपये की नकद रकम गायब हो गई थी.
