इटावा मारपीट केस: यूट्यूबर अश्वी यादव और उसकी बहन गिरफ्तार, तीन महीने पहले दर्ज हुआ था केस

इटावा में परचून की दुकान पर हुई मारपीट और हंगामे के मामले में मशहूर यूट्यूबर अश्वी यादव और उनकी बहन नीतू यादव को गिरफ्तार किया गया है. घटना तीन महीने पहले हुआ था, जब दोनों पर दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट के गंभीर आरोप लगे थे. यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.

यूट्यूबर अश्वी यादव और उसकी बहन गिरफ्तार

इटावा के विजय नगर चौराहा पर परचून की दुकान में हुए हंगामा और मारपीट के मामले में पुलिस ने करीब तीन महीने बाद कार्रवाई किया है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी फेमस यूट्यूबर अश्वी यादव और उसकी बहन नीतू यादव को गिरफ्तार किया है. दोनों बहनों के खिलाफ दुकान में जमकर तोड़फोड़, मारपीट और खुलेआम धमकियां देने के गंभीर आरोप लगे थे.

पूरा मामला विजय नगर चौराहा स्थित रामनगर निवासी शिवचंद की जनरल स्टोर की दुकान की है. 29 सितंबर की रात शिवचंद दुकान बंद कर रहा था, तभी फ्रेंड्स कॉलोनी के शिवम यादव साथियों के साथ वहां पहुंचा. उसने दुकान से सामान लिया, लेकिन पैसे देने से इनकार कर दिया और गाली गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर उसने अपनी बहनों को बुलाया.

दोनों बहनों ने दुकान के अंदर घुसकर मारपीट की

शिवम यादव की बहनें अश्वी यादव और नीतू यादव कुछ ही देर में दो कारों से मौके पर पहुंच गईं. आरोप है कि दोनों बहनों ने भाई का पक्ष लेते हुए दुकान पर जमकर हंगामा किया. सभी ने मिलकर दुकान के बाहर खड़ी बाइक को तोड़ दिया और दुकान के अंदर रखे सामान में भी तोड़फोड़ की. इस दौरान इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए.

पीड़ित शिवचंद के अनुसार, शिवम यादव ने उसके कान पर जोरदार थप्पड़ मारा, जिससे उसका कान का पर्दा फट गया. इसके बाद दोनों बहनों ने भी दुकान के अंदर घुसकर मारपीट की, गाली गलौज की और जान से मारने की धमकियां दी. एक आरोपी कार की छत पर चढ़कर खुलेआम धमकी देता रहा. इसका वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

एक हेड कांस्टेबल और शिवम यादव भी दर्ज है केस

पीड़ित का आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो वहां तैनात हेड कांस्टेबल मोहित विकल ने उसकी तहरीर फाड़ दी और घायल कान पर थप्पड़ भी मारा. शिवचंद ने यह भी आरोप लगाया कि हेड कांस्टेबल ने आरोपी पक्ष से ऑनलाइन पंद्रह हजार रुपये लिए और घटना की तारीख में हेरफेर कर उसे ही दोषी ठहराने की कोशिश की गई.

वीडियो वायरल होने और मामला सार्वजनिक होने के बाद पुलिस पर दबाव बढ़ा. इसके बाद पुलिस ने शिवम यादव, उसकी बहनों अश्वी यादव और नीतू यादव, एक हेड कांस्टेबल सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. अब तीन महीने बाद पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में चालान किया है. अश्वी यादव पहले भी कई बार विवादों में रही है.