अवैध संबंध बनाते पकड़ी गई कातिल बीवी… मुंह बंद करने के लिए पति को पिलाया शराब, फिर घोंट दिया गला
संभल में एक चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां पत्नी नेहा ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति सनी की हत्या कर दी. पति द्वारा अवैध संबंध बनाते पकड़े जाने के बाद, महिला ने उसे शराब पिलाई और गला घोंट दिया. बाद में शव जलाने का भी प्रयास किया गया. पुलिस ने कॉल डिटेल्स के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी संभल में अवैध संबंधों की खौफनाक कहानी सामने आई है. यहां एक महिला को उसके पति ने प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते पकड़ लिया. इस बात को लेकर दोनों में मारपीट हुई. इसके बाद महिला ने अपने पति को खूब शराब पिलाया और जब वह नशे में टल्ली हो गया तो रस्सी से गला घोंट दिया. इतने से भी मन नहीं भरा तो महिला और उसके प्रेमी ने खर पतवार डालकर शव को जलाने की भी कोशिश की, लेकिन माचिस ही नहीं जली. सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी महिला, उसके भाई और प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक बीते 2 जनवरी को जुनावई थाना क्षेत्र के जंगल में एक लाश मिली थी. लाश पर लिखा हुआ था सनी और नेहा. इसी लिखावट से पड़ताल करते हुए पुलिस ने शव की पहचान हाथरस जिले में पूरन पट्टी गांव के रहने वाले सनी के रूप में कराई. मामले की जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी के बयान पर संदेह हुआ. ऐसे में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान थोड़ी सख्ती बरतने पर आरोपी महिला टूट गई. बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था. वह अक्सर नशे में धुत होकर मारपीट करता था.
अवैध संबंध बनाते पकड़ी गई
आरोपी महिला ने बताया कि पति की हरकतों की वजह से वह एक अन्य युवक की ओर आकर्षित हो गई. एक दिन उसके पति ने अवैध संबंध बनाते पकड़ा था. इस बात को लेकर उसने जमकर पिटाई की थी. इसके बाद वह कासगंज अपने मायके गई. जहां उसने अपने भाई और प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची और इसी साजिश के तहत 1 जनवरी की रात उसने पति को शराब पिलाया और वारदात को अंजाम दिया.
शव जलाने का किया प्रयास
वारदात के बाद तीनों ने शव जलाकर सबूत मिटाने का प्रयास किया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी माचिस नहीं जली. ऐसे में शव को वैसे ही जंगल में छोड़कर चले गए. अगले दिन पुलिस ने शव बरामद कर लिया. इसके बाद एएसपी अनुकृति शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों को धर दबोचा है. इस खुलासे के बाद संभल एसपी कृष्णकुमार बिश्नोई ने पुलिस टीम को 10 हजार के इनाम की घोषणा की है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का सुराग पत्नी के कॉल डिटेल से लगा. इसके बाद आरोपी पत्नी नेहा, उसके प्रेमी रंजीत और भाई अरुण को अरेस्ट किया गया.
बुरी तरह मारपीट भी की
सनी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उसकी मौत गला घोंटने की वजह से हुई है. हालांकि उसकी हत्या से पहले आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की थी. इसकी वजह से सनी की पसलियां टूट गईं और लीवर भी क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में संबंधित धाराएं बढ़ा ली है.
