बरेली हिंसा: नफीस की बेनामी संपत्ति पर चला बुलडोजर, तौकीर रजा के साथ दंगा भड़काने का है आरोप

बरेली हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. मौलाना तौकीर रजा खान के करीबी पर एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में दंगा भड़काने के आरोपी नफीस की बेनामी संपत्तियों पर बुलडोजर चला है. नफीस के 'रजा पैलेस' समेत कई अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए हैं.

तौकीर रजा के गुर्गे की बेनामी संपत्ति धवस्त

बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन लगातार एक्शन में है. अभी तक हिंसा में शामिल 83 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. वहीं, अब दंगाईयों की अवैध संपत्ति को बुलडोज किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रशासन ने शनिवार को मौलाना तौकीर रजा के करीबी नफीस के बेनामी संपत्ति पर शिकंजा सका है. इससे मौलाना से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है.

मौलाना के गुर्गे नफीस के ‘रजा पैलेस’ नाम के बारात घर पर बुलडोजर चलाया गया. इसे ढहाने के लिए 3 बुलडोजर को लगाया गया था. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही. बरेली के जखीरा मोहल्ले की रज़ा पैलेस नफीस के नाम पर है. नफीस भी दंगा भड़काने में आरोपी है. नफीस को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

नफीस ने कही थी पुलिस के हाथ काट लेने की बात

नफीस के साथ उसके बेटे को भी जेल भेजा गया है. नफीस के खिलाफ तौकीर रजा के साथ दंगा भड़काने का आरोप है. वह मौलाना का बहुत ही करीबी है, तौकीर जो कहता है वह यह करता था. ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर हटाने के समय नफीस ने पुलिस के हाथ काट लेने की बात कही थी. उसपर हिंसा भड़काने के लिए लोगों को बुलाया का भी आरोप है.

बरेली की पुलिस उपाधीक्षक सोनाली मिश्रा ने कहा, ‘यह अभियान बरेली जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है. हम सुरक्षा प्रदान करने के लिए यहां मौजूद हैं. पर्याप्त बल तैनात किया गया है.’ उन्होंने बताया कि बरेली नगर निगम ने सैलानी बाजार में दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण को लेकर तोड़फोड़ अभियान चलाया है.

बरेली हिंसा मामले में अब तक 83 गिरफ्तारियां

वहीं, बरेली में हुई हिंसा के बाद अब हालत धीरे-घीरे सामान्य होने लगा है. प्रशासन ने हालत सामान्य होते देख जिले में नेट सेवा बहाल कर दी है. SP सिटी मानुष पारीक ने बताया कि हिंसा मामले में 10 मुकदमें दर्ज किए गए थे. इसमें कल तक गिरफ्तारियों की संख्या 81 थीं. आज 2 और अभियुक्तों को जेल भेजा गया है.

उन्होंने बताया कि यह दोनों काफी महत्वपूर्ण अभियुक्त हैं. इनमें से एक का नाम मुनीर इदरीसी है, जो मौलाना तौकीर रज़ा के जितने भी कम्युनिकेशन थे, वो यह देखता था. इसके अलावा एक व्यक्ति फैजान सकलैनी है. अभी तक 83 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. शहर में माहौल पूरी तरह से शांत और सामान्य है.